स्पोर्ट्सकीड़ा पावर रैंकिंग: अगस्त 2019 के टॉप 15 खिलाड़ी

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

टेस्ट क्रिकेट

Ad
स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ

अगस्त में 6 टेस्ट खेले गए और उस आधार पर टॉप 6 खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

Ad

# बेन स्टोक्स

एशेज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद बेन स्टोक्स ने अगले दो टेस्ट में इंग्लैंड की जबरदस्त वापसी करवाई। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में स्टोक्स ने दूसरी पारी में 115 रनों की शानदार पारी खेली और मैच को ड्रॉ करवाने में अहम योगदान दिया। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड सिर्फ 67 रनों पर ढेर हो गई थी और चौथी पारी में उन्हें जीत के लिए 359 रनों का विशाल लक्ष्य मिला। स्टोक्स ने अपना बेशतरीन फॉर्म जारी रखा और 135 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर टीम को 1 विकेट की रोमांचक जीत दिला दी। दोनों मैचों में स्टोक्स को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

# स्टीव स्मिथ

1 साल के प्रतिबन्ध के बाद टेस्ट टीम में लौटे स्टीव स्मिथ ने एजबेस्टन में खेले गए पहले एशेज टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। स्मिथ (144 एवं 142) ने दोनों पारियों में शतक जड़ा और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। दूसरे टेस्ट में भी स्मिथ ने पहली पारी में 92 रन बनाये, लेकिन जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चोटिल होने के कारण वह दूसरी पारी में बल्लेबाजी नहीं कर सके और साथ ही तीसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए।

# बीजे वॉटलिंग

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज बराबर रही और शानदार बल्लेबाजी के लिए बीजे वॉटलिंग को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। वॉटलिंग ने सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 183 रन बनाये। दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की जीत में 'मैन ऑफ़ द मैच' टॉम लैथम (154) का भी अहम योगदान रहा।

अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे

# अजिंक्य रहाणे

Ad

भारत ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 318 रनों से हराया और इस मैच के हीरो रहे अजिंक्य रहाणे। रहाणे ने पहली पारी में 81 और दूसरी पारी में 102 रन बनाये एवं उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। रहाणे के अलावा मैच में इशांत शर्मा ने पहली पारी और जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में पांच-पांच विकेट लेकर मेजबानों को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। हनुमा विहारी एवं रविंद्र जडेजा ने भी मैच में अच्छा प्रदर्शन किया।

# दिमुथ करुणारत्ने

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में 6 विकेट से हराया था और इसमें चौथी पारी में शतक लगाने वाले श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (122) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया था। करुणारत्ने ने सीरीज में सबसे ज्यादा 247 रन बनाये।

# जोफ्रा आर्चर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में डेब्यू करने वाले जोफ्रा आर्चर ने दो मैचों में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया। आर्चर ने अपने डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लिए और अगले टेस्ट में ही उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को चारों खाने चित कर दिया। आर्चर के नाम फिलहाल दो टेस्ट में 13 विकेट हैं।

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications