स्पोर्ट्सकीड़ा पावर रैंकिंग: अगस्त 2019 के टॉप 15 खिलाड़ी

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

वनडे क्रिकेट

विराट कोहली
विराट कोहली

अगस्त में कुल मिलाकर सिर्फ 9 वनडे मैच खेले गए और उसके आधार पर टॉप 3 खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

# विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। पहला मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद दूसरे और तीसरे मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज़ की और कोहली ने दोनों मैचों में शतक जड़ा। कोहली ने दूसरे वनडे में 120 और तीसरे वनडे में नाबाद 114 रन बनाये।

# श्रेयस अय्यर

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर ने मौके का भरपूर फायदा उठाया और दो मैचों में दो अर्धशतक के साथ 136 रन बनाये। दूसरे वनडे में उन्होंने 71 और तीसरे वनडे में धुआंधार 65 रन बनाये।

# हमज़ा ताहिर

स्कॉटलैंड ने त्रिकोणीय सीरीज के चार मैचों में तीन जीत दर्ज़ कर ओमान को नेट रन रेट के आधार पर हराया। स्कॉटलैंड के हमज़ा ताहिर ने सीरीज में सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ डेब्यू मैच में चार विकेट लेने के बाद ताहिर ने अगले मैच में ओमान के खिलाफ पांच विकेट लिए और मैन ऑफ़ द मैच रहे।

ताहिर के अलावा स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोट्जर ने भी टीम के टूर्नामेंट जीतने में अहम योगदान दिया। उन्होंने चार मैचों में सबसे ज्यादा 214 रन बनाये, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 96 रहा।