स्पोर्ट्सकीड़ा पावर रैंकिंग: अगस्त 2019 के टॉप 15 खिलाड़ी

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

टी20

क्रुणाल पांड्या
क्रुणाल पांड्या

अगस्त में कुल मिलाकर 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गए और उसके आधार पर टॉप 6 खिलाड़ी इस प्रकार हैं:

# क्रुणाल पांड्या

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 3-0 से जीत दर्ज़ की और क्रुणाल पांड्या को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। क्रुणाल ने सीरीज में 32 रन बनाने के अलावा तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। दूसरे मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन (20 रन एवं 2 विकेट) के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया था।

# नवदीप सैनी

नवदीप सैनी को इस लिस्ट में जगह डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी के कारण दी गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में सैनी ने सिर्फ 17 रन देकर तीन विकेट लिए और मैन ऑफ़ द मैच चुने गए। उन्होंने सीरीज में भी सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए। सैनी के अलावा दीपक चाहर ने भी तीसरे टी20 में शानदार प्रदर्शन किया और सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट लिए एवं मैन ऑफ़ द मैच चुने गए।

जेपी कोट्ज़
जेपी कोट्ज़

# रविंदरपाल सिंह

कनाडा के रविंदरपाल सिंह ने डेब्यू मैच में केमन आइलैंड्स के खिलाफ 101 रनों की पारी खेली और डेब्यू में सबसे बड़े स्कोर का रिकी पोंटिंग (98) का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा रविंदरपाल सिंह ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अमेरिकाज क्वालीफ़ायर में कनाडा की जीत में अहम योगदान दिया और पहले मैच के अलावा आखिरी मैच में यूएसए के खिलाफ 67 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुने गए। उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया।

# जेपी कोट्ज़

नामीबिया के जेपी कोट्ज़ ने बोत्सवाना के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 101 रनों की धुआंधार पारी खेली और रविंदरपाल सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी की। उन्होंने सिर्फ 43 गेंदों में 101 रन बनाये। नामीबिया की 4-0 की जीत में इसके अलावा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले स्टीफन बार्ड (166 रन) ने भी अहम योगदान दिया।

# नवनीत धालीवाल

कनाडा के कप्तान नवनीत धालीवाल ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अमेरिकाज क्वालीफ़ायर में सबसे ज्यादा 190 रन बनाये और यूएसए एवं केमन आइलैंड्स के खिलाफ लगातार दो मैचों में दो अर्धशतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच भी चुने गए। कनाडा की जीत में इसके अलावा डिलन हेलिगर ने भी योगदान दिया और सबसे ज्यादा 11 विकेट के साथ टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुने गए।

# अशफ़ाक़ अहमद

यूएई ने नीदरलैंड्स को चार मैचों की सीरीज में 4-0 से हराया और इस जीत में सबसे बड़ा योगदान अशफ़ाक़ अहमद का रहा। अहमद ने सीरीज में सबसे ज्यादा 210 रन बनाये और चार मैचों में उनके नाम तीन अर्धशतक थे।

App download animated image Get the free App now