टी20
नवंबर में कुल मिलाकर 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गए और उसके आधार पर टॉप 6 खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
# दीपक चाहर
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में दीपक चाहर ने आठ विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। नागपुर में खेले गए आखिरी टी20 में उन्होंने सिर्फ 7 रन देकर 6 विकेट लेकर एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का विश्व रिकॉर्ड बनाया और साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बने।
# डेविड मलान
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की सीरीज जीत में डेविड मलान ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने चार मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक सहित 208 रन बनाये।
# स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली और उन्हें न सिर्फ मैन ऑफ़ द मैच बल्कि इस एकमात्र पारी की बदौलत मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया।
# मिचेल सैंटनर
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हार के बावजूद न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। उन्होंने पांच मैचों में सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी उन्होंने शतकीय पारी खेली और साथ ही तीन विकेट भी लिए।
# करीम जनत
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीत में अफगानिस्तान के करीम जनत का योगदान सबसे अहम रहा और दो मैचों में 6 विकेट के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। दूसरे टी20 में उन्होंने सिर्फ 11 रन देकर 5 विकेट लिए थे और साथ ही 26 रन भी बनाये थे।
# गेरहार्ड इरास्मस
नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया। उन्होंने 9 मैचों में 268 रन बनाने के अलावा 4 विकेट भी लिए और साथ ही पांच कैच भी लपके। उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत नामीबिया ने टूर्नामेंट में चौथा स्थान हासिल किया और अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया।
नोट: टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली टीमों की संख्या 71 हो गई है