टी20
अक्टूबर में कुल मिलाकर 93 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गए और उसके आधार पर टॉप 9 खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
# वानिंदु हसारंगा
श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और 6 विकेट के साथ मैन ऑफ़ द सीरीज चुने गए।
# केविन ओ'ब्रायन
केविन ओ'ब्रायन ने ओमान में खेले गए पांच टीमों की टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा 191 रन बनाये, जिसमें एक शतक शामिल था। हालाँकि वह अपना फॉर्म आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में नहीं जारी रख सके।
# शॉन विलियम्स
ज़िम्बाब्वे ने सिंगापुर में खेली गई टी20 सीरीज पर कब्ज़ा किया और उनके कप्तान शॉन विलियम्स ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया। शॉन विलियम्स ने 4 मैचों में 130 रन बनाने के अलावा विकेट भी लिए।
# जतिंदर सिंह
ओमान के जतिंदर सिंह ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के सेमीफाइनल से पहले तक 9 पारियों में सबसे ज्यादा 267 रन बनाए और टीम को अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में अहम योगदान दिया।
# बिलाल खान
ओमान के बिलाल खान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के सेमीफाइनल से पहले तक 9 मैच में सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए और इसके अलावा उन्होंने ओमान में खेले गए पांच टीमों की टी20 सीरीज में भी 5 विकेट लिए थे।
# खावर अली
ओमान के खावर अली ने पांच टीमों की टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट लिए थे, जिसमें एक हैट्रिक शामिल है। साथ ही उन्होंने सीरीज में 61 रन भी बनाये थे। इसके अलावा खावर अली ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में 171 रन बनाने के अलावा 12 विकेट भी लिए।
नोट: ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय होने के कारण रैंकिंग में वानातू-मलेशिया सीरीज, साउथ अमेरिकन टी20 चैंपियनशिप, क़तर-जर्सी सीरीज, हेलेनिक प्रीमियर लीग, आइबेरिया कप और चेक रिपब्लिक-माल्टा के बीच हुए दो मैचों को जगह नहीं दी गई है