स्पोर्ट्सकीड़ा पावर रैंकिंग्स: 11 से 18 जनवरी तक के टॉप 10 खिलाड़ी

Enter caption

11 जनवरी से 18 जनवरी, 2019 के बीच कुल मिलाकर 5 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए। इनमें से एक मैच टेस्ट, तीन वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय था। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 11 से 14 जनवरी तक जोहान्सबर्ग में तीसरा टेस्ट खेला गया, जिसमें मेजबानों ने पाकिस्तान को हराकर 3-0 से सीरीज जीत ली।

भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया और इस सीरीज के हीरो महेंद्र सिंह धोनी रहे। उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। न्यूजीलैंड ने 11 जनवरी को एकमात्र टी20 में श्रीलंका को 35 रनों से हराया।

इन पांच मैचों के आधार पर हम टॉप 10 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया:

#10 डग ब्रेसवेल (न्यूजीलैंड)

Enter caption

श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टी20 में न्यूजीलैंड के डग ब्रेसवेल ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम की जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने 44 रन बनाने के अलावा एक विकेट भी लिया और मैन ऑफ़द मैच भी रहे। न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में श्रीलंका सिर्फ 144 रन ही बना सकी।

#9 झाई रिचर्डसन (ऑस्ट्रेलिया)

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन ने भारत के खिलाफ तीन मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया और 6 विकेट लिए। सिडनी में खेले गए पहले मैच में उन्होंने सिर्फ 26 रन देकर चार विकेट लिए और मैन ऑफ़ द मैच भी रहे। हालाँकि अगले दो मैचों में वह टीम को जीत दिलाने वाला प्रदर्शन नहीं कर पाए।

#8 शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया)

Enter caption

भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शॉन मार्श ने सबसे ज्यादा 224 रन बनाये, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। एडिलेड में उन्होंने 137 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन टीम को सीरीज में जीत नहीं दिला सके।

#7 रोहित शर्मा (भारत)

Enter caption

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 185 रन बनाये। सिडनी में उन्होंने 133 रनों की लाजवाब पारी खेली थी, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। एडिलेड वनडे में उन्होंने 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी और टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।

#6 विराट कोहली (भारत)

Enter caption

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में सिर्फ तीन रन बनाने के बाद शानदार वापसी की और एडिलेड में 104 रनों की शानदार पारी खेली और मैन ऑफ़ द मैच रहे। मेलबर्न के तीसरे वनडे में भी उन्होंने 46 रनों की अहम पारी खेली थी।

#5 युजवेंद्र चहल (भारत)

Enter caption

युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम ने मेलबर्न के आखिरी वनडे में कुलदीप यादव की जगह मौका दिया। चहल ने इस मौके का जबरदस्त तरीके से फायदा हुआ और 10 ओवर में सिर्फ 42 रन देकर 6 विकेट लिए। रिकॉर्ड गेंदबाजी (ऑस्ट्रेलिया में किसी भी भारतीय गेंदबाज की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बराबर) के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया और भारत की सीरीज में उनका योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा।

#4 डुआने ओलिवियर (दक्षिण अफ्रीका)

Enter caption

दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज डुआने ओलिवियर ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 24 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। जोहान्सबर्ग में खेले गए आखिरी टेस्ट में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और आठ विकेट लिए। पहली पारी में उन्होंने 51 रन देकर पांच और दूसरी पारी में 74 रन देकर तीन विकेट लिए।

#3 भुवनेश्वर कुमार (भारत)

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीन मैचों में सबसे ज्यादा आठ विकेट लिए। एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने सिर्फ 45 रन देकर चार विकेट लिए। सिडनी और मेलबर्न में भी उन्होंने दो-दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। सिडनी के पहले वनडे में हालाँकि वह थोड़े महंगे साबित हुए, लेकिन मेलबर्न के आखिरी वनडे में उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की।

#2 क़्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका)

Enter caption

दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क़्विंटन डी कॉक ने जोहान्सबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में पाकिस्तान के खिलाफ 129 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। डी कॉक ने लगभग दो साल बाद टेस्ट में कोई शतक लगाया और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

#1 महेंद्र सिंह धोनी (भारत)

Enter caption

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक लगाए और मैन ऑफ़ द सीरीज रहे। एडिलेड और मेलबर्न में भारत की जीत में धोनी ने 55 और 87 रनों की नाबाद पारियां खेली। सिडनी में भी उन्होंने 51 रन बनाये, लेकिन वह मैच भारत हार गया था।

Get Cricket News In Hindi Here.

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़