स्पोर्ट्सकीड़ा पावर रैंकिंग्स: 11 से 18 जनवरी तक के टॉप 10 खिलाड़ी

Enter caption

#6 विराट कोहली (भारत)

Enter caption

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में सिर्फ तीन रन बनाने के बाद शानदार वापसी की और एडिलेड में 104 रनों की शानदार पारी खेली और मैन ऑफ़ द मैच रहे। मेलबर्न के तीसरे वनडे में भी उन्होंने 46 रनों की अहम पारी खेली थी।

#5 युजवेंद्र चहल (भारत)

Enter caption

युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम ने मेलबर्न के आखिरी वनडे में कुलदीप यादव की जगह मौका दिया। चहल ने इस मौके का जबरदस्त तरीके से फायदा हुआ और 10 ओवर में सिर्फ 42 रन देकर 6 विकेट लिए। रिकॉर्ड गेंदबाजी (ऑस्ट्रेलिया में किसी भी भारतीय गेंदबाज की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बराबर) के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया और भारत की सीरीज में उनका योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा।

#4 डुआने ओलिवियर (दक्षिण अफ्रीका)

Enter caption

दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज डुआने ओलिवियर ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 24 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। जोहान्सबर्ग में खेले गए आखिरी टेस्ट में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और आठ विकेट लिए। पहली पारी में उन्होंने 51 रन देकर पांच और दूसरी पारी में 74 रन देकर तीन विकेट लिए।

Quick Links