#6 विराट कोहली (भारत)
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में सिर्फ तीन रन बनाने के बाद शानदार वापसी की और एडिलेड में 104 रनों की शानदार पारी खेली और मैन ऑफ़ द मैच रहे। मेलबर्न के तीसरे वनडे में भी उन्होंने 46 रनों की अहम पारी खेली थी।
#5 युजवेंद्र चहल (भारत)
युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम ने मेलबर्न के आखिरी वनडे में कुलदीप यादव की जगह मौका दिया। चहल ने इस मौके का जबरदस्त तरीके से फायदा हुआ और 10 ओवर में सिर्फ 42 रन देकर 6 विकेट लिए। रिकॉर्ड गेंदबाजी (ऑस्ट्रेलिया में किसी भी भारतीय गेंदबाज की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बराबर) के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया और भारत की सीरीज में उनका योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा।
#4 डुआने ओलिवियर (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज डुआने ओलिवियर ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 24 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। जोहान्सबर्ग में खेले गए आखिरी टेस्ट में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और आठ विकेट लिए। पहली पारी में उन्होंने 51 रन देकर पांच और दूसरी पारी में 74 रन देकर तीन विकेट लिए।