#3 भुवनेश्वर कुमार (भारत)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीन मैचों में सबसे ज्यादा आठ विकेट लिए। एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने सिर्फ 45 रन देकर चार विकेट लिए। सिडनी और मेलबर्न में भी उन्होंने दो-दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। सिडनी के पहले वनडे में हालाँकि वह थोड़े महंगे साबित हुए, लेकिन मेलबर्न के आखिरी वनडे में उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी की।
#2 क़्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क़्विंटन डी कॉक ने जोहान्सबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में पाकिस्तान के खिलाफ 129 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में अहम योगदान दिया। डी कॉक ने लगभग दो साल बाद टेस्ट में कोई शतक लगाया और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
#1 महेंद्र सिंह धोनी (भारत)
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक लगाए और मैन ऑफ़ द सीरीज रहे। एडिलेड और मेलबर्न में भारत की जीत में धोनी ने 55 और 87 रनों की नाबाद पारियां खेली। सिडनी में भी उन्होंने 51 रन बनाये, लेकिन वह मैच भारत हार गया था।
Get Cricket News In Hindi Here.