# जोस बटलर (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने ग्रेनाडा में खेले गए चौथे वनडे में सिर्फ 77 गेंदों में 150 रनों की धुआंधार पारी खेली और कप्तान इयोन मॉर्गन (103) के साथ मिलकर टीम को विशाल स्कोर की तरफ अग्रसर किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 418/6 का विशाल स्कोर बनाया और जवाब में क्रिस गेल के ताबड़तोड़ 162 रनों के बावजूद मेजबान टीम 389 रन ही बना सकी।
# हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान ने देहरादून में खेले गए दूसरे टी20 में सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 278/3 का विशाल स्कोर बनाया। इसमें सलामी बल्लेबाज हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई ने सिर्फ़ 62 गेंदों में रिकॉर्ड 16 छक्कों की मदद से 162 रनों की धुआंधार पारी खेली। आयरलैंड को 84 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
# मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान)
अफगानिस्तान के दिग्गज मोहम्मद नबी को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में मैन ऑफ़ द सीरीज चुने गए। उन्होंने तीन मैचों में 147 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी लिए। पहले और तीसरे टी20 में उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। पहले मैच में उन्होंने दो विकेट लेने के अलावा 49 रनों की नाबाद पारी खेली थी, वहीं तीसरे मैच में उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में 81 रनों की धुआंधार पारी खेली थी।