स्पोर्ट्सकीड़ा पावर रैंकिंग्स: 17 से 28 फरवरी तक के टॉप 10 खिलाड़ी

Enter caption

# क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

Ad
Enter caption

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल ने वनडे क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की है और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक की मदद से अभी तक 347 रन बना लिए हैं। पहले वनडे में उन्होंने 12 छक्कों की मदद से 135 और चौथे वनडे में उन्होंने 14 छक्कों की मदद से 162 रनों की बेहतरीन पारी खेली, हालाँकि इन दोनों मैच में वेस्टइंडीज को हार का सामना कारण पड़ा।

Ad

दूसरे वनडे में उन्होंने 50 रनों की पारी खेली। गेल ने इस सीरीज में काफी रिकॉर्ड अपने नाम किये, जिसमें एक सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड भी शामिल है। साथ ही उन्होंने वनडे में 10000 रन और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्के भी पूरे किये।

# राशिद खान (अफगानिस्तान)

Enter caption

अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में खेले गए तीसरे वनडे में इतिहास रचा। उन्होंने न सिर्फ हैट्रिक ली बल्कि चार गेंदों में चार विकेट लेने का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया और लसिथ मलिंगा के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने। इसके अलावा राशिद ने पहले टी20 में भी दो और दूसरे टी20 में चार विकेट लिए।

Ad

# ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)

Enter caption

भारत के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज में ग्लेन मैक्सवेल को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। उन्होंने दो मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 169 रन बनाये। पहले टी20 में उन्होंने टीम की आखिरी गेंद की रोमांचक जीत में 56 रनों का अहम योगदान दिया, वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 55 गेंदों में 113 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को एकतरफा जीत दिलाई।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की सीरीज जीत में नाथन कुल्टर-नाइल (पहले मैच में मैन ऑफ़ द मैच, 3/26) और डार्सी शॉर्ट (77 रन, दो मैच) ने भी अहम योगदान दिया।

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications