9. केमार रोच (वेस्टइंडीज)
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में रोच ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए महज 17 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके इस प्रदर्शन के कारण वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पहली पारी में 77 रन पर आउट किया था। केमार रोच का सरहनीय खेल नौवें स्थान पर रखा जाना चाहिए।
8. उस्मान शिनवारी (पाकिस्तान)
पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वन-डे में जीत दिलाने की नींव इस गेंदबाज ने रखी थी। उन्होंने 35 रन पर 4 विकेट लेकर मेजबान टीम को 164 रन पर आउट किया। पाकिस्तानी बल्लेबाजों को उस्मान खान की गेंदबाजी के बदौलत की आसान लक्ष्य मिला था।
7. रीजा हेंड्रिक्स (दक्षिण अफ्रीका)
पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की डकवर्थ लुईस नियम से जीत में रीजा हेंड्रिक्स की अहम भूमिका रही। उन्होंने नाबाद 83 रन बनाकर मैन ऑफ़ द मैच का खिताब जीता। 318 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यह पारी काफी प्रभावशाली थी।