6. रोहित शर्मा (भारत)
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों के अंतिम दो मुकाबलों में रोहित शर्मा ने अर्धशतक जमाए। दूसरे मैच में उन्होंने जीत की नींव रखते हुए 87 रन बनाए और मैन ऑफ़ द मैच भी रहे, उनकी पारी की वजह से भारत ने न्यूजीलैंड को बड़ा लक्ष्य दिया।
5. एंडिल फेहलुकवायो (दक्षिण अफ्रीका)
इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वन-डे में महज 22रन देकर 4 विकेट झटके और पाकिस्तान को 203 रन के मामूली स्कोर पर रोका। उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया तथा दक्षिण अफ्रीका ने मुकाबले में जीत भी दर्ज की।
4. कुलदीप यादव (भारत)
चायनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरूआती दोनों वन-डे मैच भारत को जितवाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने दोनों बार 4-4 विकेट लेकर कुल आता विकेट चटकाए। उनके इस प्रदर्शन को पावर रैंकिंग में जगह मिलनी चाहिए।