19 जनवरी से 4 फरवरी, 2019 के बीच कुल मिलाकर 33 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए। इनमें से चार मैच टेस्ट, 13 मैच वनडे और 19 मैच टी20 अंतरराष्ट्रीय थे। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई, वहीं वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज के शुरूआती दो मैच खेले गए। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 2-0 से हराया और इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
वनडे की बात करें तो भारत ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से, दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से और नेपाल ने यूएई को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में पांच नई टीमों (सऊदी अरब, क़तर, कुवैत, बहरीन एवं मालदीव्स) के बीच एसीसी वेस्टर्न रीजन टी20 टूर्नामेंट खेला गया, जिसमें कुल 11 मैच खेले गए और सऊदी अरब ने खिताब जीता। नेपाल ने यूएई को टी20 सीरीज में भी 2-1 से हराया, वहीं पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
अब आइये नज़र डालते हैं इन मैचों के आधार पर टॉप 15 खिलाड़ियों पर: