टेस्ट
# जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बारबाडोस टेस्ट में 202 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलकर टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया। उन्होंने शेन डाउरिच के साथ सातवें विकेट के लिए 295 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और इंग्लैंड को 381 रनों की करारी हार का सामना करना पड़ा। एंटिगा के दूसरे टेस्ट में भी वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया और होल्डर ने मैच में 5 विकेट लिए।
# केमार रोच
इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट जीत में वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज केमार रोच का भी बेहद महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट लेकर इंग्लैंड को 77 रनों पर ढेर कर दिया था। दूसरे टेस्ट में रोच ने आठ विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
# पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका के खिलाफ 2-0 की सीरीज जीत में मैन ऑफ़ द सीरीज पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए। ब्रिस्बेन के पहले मैच में उन्होंने 10 विकेट लेकर मैन ऑफ़ द मैच का खिताब जीता, वहीं दूसरे मैच में भी उन्होंने चार विकेट लिए।
# मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। दोनों पारी में उन्होंने 5-5 विकेट लिए और कैनबरा में मैन ऑफ़ द मैच रहे।
# ट्रैविस हेड
श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा 301 रन बनाये। उन्होंने तीन पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक लगाया।