स्पोर्ट्सकीड़ा पावर रैंकिंग्स: 19 जनवरी से 4 फरवरी तक के टॉप 15 खिलाड़ी

Enter caption

वनडे

Enter caption

# मोहम्मद शमी

भारतीय तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीत में बेहद अहम योगदान दिया और पांच मैचों में नौ विकेट लेकर मैन ऑफ़ द सीरीज रहे। साथ ही नेपियर के पहले और माउंट मौंगानुई के तीसरे वनडे में उन्हें 3-3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।

# ट्रेंट बोल्ट

भारत की सीरीज में 4-1 की जीत के बावजूद न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने पांच मैच में सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए। हैमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे में उन्होंने 21 रन देकर 5 विकेट लिए और भारतीय टीम को 92 रनों पर ढेर करने में अहम योगदान दिया एवं मैन ऑफ़ द मैच भी बने।

# अम्बाती रायडू

अम्बाती रायडू ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 190 रन बनाये, जिसमें वेलिंग्टन में खेले गए आखिरी वनडे में 90 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी शामिल है, जिसमें उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया

# इमाम-उल-हक़

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की सीरीज में हार के बावजूद इमाम-उल-हक़ को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। उन्होंने पांच मैचों में एक शतक एवं दो अर्धशतक की मदद से 271 रन बनाये।

# रसी वैन डर डुसेन

दक्षिण अफ्रीका के लिए सीरीज में डेब्यू करने वाले रसी वैन डर डुसेन ने सीरीज में चार पारियों में 120.50 की औसत से 241 रन बनाये और टीम की सीरीज जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने सीरीज में तीन अर्धशतक लगाया।

# एंडीले फेलुकवायो

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर एंडीले फेलुकवायो ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा आठ विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने 85 रन भी बनाये। डरबन के दूसरे वनडे में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन (4/22 एवं 69*) के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

# पारस खड़का

नेपाल के कप्तान पारस खड़का ने यूएई के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 156 रन बनाये, जिसमें आखिरी वनडे में खेली गई 115 रनों की यादगार पारी भी शामिल है, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने यूएई के खिलाफ सीरीज पर कब्ज़ा किया।

Quick Links