वनडे:
# आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब जीता। उन्होंने पांच मैचों में दो शतक एवं दो अर्धशतक की मदद से 451 रन बनाये और पहले दो मैच में लगातार दो शतक के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया था।
# ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया और लगातार तीन अर्धशतक की मदद से उन्होंने पांच मैचों में 258 रन बनाये और चौथे एवं पांचवें मैच में मैन ऑफ़ द मैच भी रहे। मैक्सवेल ने सीरीज में तीन विकेट भी लिए।
# उस्मान खवाजा (ऑस्ट्रेलिया)
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले उस्मान खवाजा का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ भी चला और उन्होंने पांच मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से 272 रन बनाये।
# हैरिस सोहैल (पाकिस्तान)
पाकिस्तान की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हैरिस सोहैल ने पांच मैचों में दो शतक की मदद से सबसे ज्यादा 291 रन बनाये। इसके अलावा उन्होंने सीरीज में एक विकेट भी लिया, लेकिन टीम को एक भी मैच में जीत नहीं दिला सके।
# मोहम्मद रिज़वान (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और पांच मैचों में उन्होंने दो शतक की मदद से 231 रन बनाये। हालाँकि इसके बावजूद टीम को वह एक भी मैच में जीत नहीं दिला पाए।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के नाथन कुल्टर-नाइल (3 मैच, 7 विकेट), एडम ज़म्पा (5 मैच, 7 विकेट) और पैट कमिंस (3/23, तीसरे वनडे में मैन ऑफ़ द मैच) ने भी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन किया।