टी20:
# रीज़ा हेंड्रिक्स (दक्षिण अफ्रीका)
श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में रीज़ा हेंड्रिक्स ने लगातार दो अर्धशतक की मदद से 139 रन बनाये और मैन ऑफ़ द सीरीज रहे।
# एंडीले फेलुकवायो (दक्षिण अफ्रीका)
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में एंडीले फेलुकवायो ने सिर्फ दो मैच खेले, लेकिन उसमें उन्होंने सात विकेट लेकर टीम के सीरीज जीतने में अहम योगदान दिया।
# इसुरु उदाना (श्रीलंका)
श्रीलंका के इसुरु उदाना ने दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 48 गेंदों में 84 रनों की धुआँधार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। तीसरे टी20 में भी उन्होंने 23 गेंदों में 36 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन वहां भी श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा।
# टोनी उरा (पापुआ न्यू गिनी)
पापुआ न्यू गिनी के टोनी उरा ने आईसीसी वर्ल्ड टी20 ईस्ट-एशिया पैसिफिक रीज़न फाइनल टूर्नामेंट के चार मैचों में एक शतक एवं एक अर्धशतक की मदद से सबसे ज्यादा 243 रन बनाये। वानातू के खिलाफ दूसरे मैच में 37 गेंदों में 65 रन बनाने के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। फिलीपींस के खिलाफ चौथे मैच में उन्होंने 60 गेंदों में 107 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन वह मैच रद्द हो गया।
# अवैस अहमद (स्पेन)
माल्टा के खिलाफ दूसरे टी20 में अवैस अहमद ने 64 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली और स्पेन की तरफ से अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर (23 गेंद 41, पहले टी20 में मैन ऑफ़ द मैच), रसी वैन डर डुसेन (44 गेंद 64, दूसरे टी20 में मैन ऑफ़ द मैच) और ड्वेन प्रिटोरियस (42 गेंद 77*, तीसरे टी20 में मैन ऑफ़ द मैच) का भी प्रदर्शन अच्छा रहा।
पापुआ न्यू गिनी के लेगा सियाका (4 मैच, 7 विकेट, छठे मैच में मैन ऑफ़ द मैच) और कप्तान असद वाला (39 गेंद 68*, पहले मैच में मैन ऑफ़ द मैच) का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।