6 फरवरी से 16 फरवरी तक कुल मिलाकर 12 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए, जिसमें से दो मैच टेस्ट, दो मैच वनडे और आठ मैच टी20 अंतरराष्ट्रीय थे। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला गया और पहला दो मैच हारने के बाद इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 232 रनों से हराया। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने मेजबानों को एक विकेट से हराया।
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले दो मैच खेले गए और न्यूजीलैंड ने दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में न्यूजीलैंड ने भारत को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया, वहीं सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान ने तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को हराया। ओमान में खेले जा रहे चार देशों के टी20 टूर्नामेंट के पहले चार मैच भी खेले गए। इस सीरीज में मेजबान ओमान के साथ आयरलैंड, नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
अब आइये नज़र डालते हैं इन मैचों के आधार पर टॉप 10 खिलाड़ियों पर:
# कॉलिन मुनरो (न्यूज़ीलैंड)
न्यूजीलैंड के धुआंधार बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने भारत के खिलाफ निर्णायक तीसरे टी20 में 72 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम के सीरीज जीत में अहम योगदान दिया। उन्होंने सीरीज के तीन मैचों में 118 रन बनाये और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे।
# जो रुट (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने पहले दो मैच की असफ़लत को भूलते हुए तीसरे मैच की दूसरी पारी में 122 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम की बढ़त को 450 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 232 रनों से हराया।
# लसिथ एम्बुलदेनिया (श्रीलंका)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले गए पहले टेस्ट में श्रीलंका की जीत में लसिथ एम्बुलदेनिया का बेहद अहम योगदान रहा। अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले एम्बुलदेनिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में 66 रन देकर पांच विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 259 रनों पर सिमट गई थी। पहली पारी में उन्होंने एक विकेट हासिल किया था।
# विश्वा फर्नांडो (श्रीलंका)
डरबन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका की रोमांचक जीत में तेज़गेंदबाज विश्वा फर्नांडो का भी बेहद अहम योगदान रहा। उन्होंने मैच में सबसे ज्यादा आठ विकेट लिए और इसके अलावा कुसल परेरा के साथ दूसरी पारी में 10वें विकेट के लिए 78 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर श्रीलंका को ऐतिहासिक जीत दिलाई। फर्नांडो ने नाबाद 6 रनों का योगदान दिया।
# क्रुणाल पांड्या (भारत)
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा। वनडे सीरीज में एकतरफा जीत के बाद टी20 सीरीज में हार भारतीय टीम के लिए झटके से कम नहीं था। हालाँकि ऑकलैंड में भारत की जीत में मैन ऑफ़ द मैच रहे क्रुणाल पांड्या को टॉप 10 में जगह मिली है। क्रुणाल ने मैच में 28 रन देकर तीन विकेट लिए थे। साथ ही उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा चार विकेट भी हासिल किये और खलील अहमद और डैरिल मिचेल के साथ संयुक्त पहले स्थान पर रहे।
# शादाब खान (पाकिस्तान)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने तीसरे मैच में वाइटवॉश बचाया और मेजबानों को 27 रनों से हराया। इस जीत में सबसे अहम योगदान शादाब खान का रहा, जिन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। शादाब ने आठ गेंदों में 22 रनों की धुआंधार पारी खेलने के अलावा दो विकेट भी हासिल किये थे।
# टिम साइफर्ट (न्यूजीलैंड)
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में न्यूज़ीलैंड ने जीत हासिल की और मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब विकेटकीपर टिम साइफर्ट को मिला। साइफर्ट ने तीन मैचों में सबसे ज्यादा 139 रन बनाये और वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी20 में 43 गेंदों में 84 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच भी चुने गए थे।
# मार्क वुड (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज मार्क वुड को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में सैम करन की जगह मौका मिला और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया। वेस्टइंडीज की पहली पारी में उन्होंने 41 रन देकर पांच विकेट लिए और टीम को बड़ी बढ़त दिलाने में अहम योगदान दिया। उन्हें शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
# मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)
बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच में आठ-आठ विकेट की एकतरफा जीत हासिल की और दोनों मैच के हीरो मार्टिन गप्टिल रहे। गप्टिल ने नेपियर में खेले गए पहले वनडे में उन्होंने 116 गेंदों में नाबाद 117 रनों की पारी खेली और उसके बाद क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने सिर्फ 88 गेंदों में 118 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उन्हें दोनों मैच में मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
# कुसल परेरा (श्रीलंका)
श्रीलंका ने डरबन में खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक अंदाज़ में एक विकेट से हराया और इस जीत के हीरो रहे कुसल परेरा। पहली पारी में टीम की तरफ से एकमात्र अर्धशतक लगाने वाले कुसल परेरा ने दूसरी पारी में 153 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। उन्होंने आखिरी विकेट के लिए विश्वा फर्नांडो (6*) के साथ 78 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। टेस्ट में 204 रन बनाने के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।