# जो रुट (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के कप्तान जो रुट ने पहले दो मैच की असफ़लत को भूलते हुए तीसरे मैच की दूसरी पारी में 122 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टीम की बढ़त को 450 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 232 रनों से हराया।
# लसिथ एम्बुलदेनिया (श्रीलंका)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले गए पहले टेस्ट में श्रीलंका की जीत में लसिथ एम्बुलदेनिया का बेहद अहम योगदान रहा। अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले एम्बुलदेनिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में 66 रन देकर पांच विकेट लिए और दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 259 रनों पर सिमट गई थी। पहली पारी में उन्होंने एक विकेट हासिल किया था।
# विश्वा फर्नांडो (श्रीलंका)
डरबन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका की रोमांचक जीत में तेज़गेंदबाज विश्वा फर्नांडो का भी बेहद अहम योगदान रहा। उन्होंने मैच में सबसे ज्यादा आठ विकेट लिए और इसके अलावा कुसल परेरा के साथ दूसरी पारी में 10वें विकेट के लिए 78 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर श्रीलंका को ऐतिहासिक जीत दिलाई। फर्नांडो ने नाबाद 6 रनों का योगदान दिया।