# क्रुणाल पांड्या (भारत)
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा। वनडे सीरीज में एकतरफा जीत के बाद टी20 सीरीज में हार भारतीय टीम के लिए झटके से कम नहीं था। हालाँकि ऑकलैंड में भारत की जीत में मैन ऑफ़ द मैच रहे क्रुणाल पांड्या को टॉप 10 में जगह मिली है। क्रुणाल ने मैच में 28 रन देकर तीन विकेट लिए थे। साथ ही उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा चार विकेट भी हासिल किये और खलील अहमद और डैरिल मिचेल के साथ संयुक्त पहले स्थान पर रहे।
# शादाब खान (पाकिस्तान)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान ने तीसरे मैच में वाइटवॉश बचाया और मेजबानों को 27 रनों से हराया। इस जीत में सबसे अहम योगदान शादाब खान का रहा, जिन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। शादाब ने आठ गेंदों में 22 रनों की धुआंधार पारी खेलने के अलावा दो विकेट भी हासिल किये थे।
# टिम साइफर्ट (न्यूजीलैंड)
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में न्यूज़ीलैंड ने जीत हासिल की और मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब विकेटकीपर टिम साइफर्ट को मिला। साइफर्ट ने तीन मैचों में सबसे ज्यादा 139 रन बनाये और वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी20 में 43 गेंदों में 84 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच भी चुने गए थे।