# मार्क वुड (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज मार्क वुड को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में सैम करन की जगह मौका मिला और उन्होंने इसका भरपूर फायदा उठाया। वेस्टइंडीज की पहली पारी में उन्होंने 41 रन देकर पांच विकेट लिए और टीम को बड़ी बढ़त दिलाने में अहम योगदान दिया। उन्हें शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
# मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)
बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच में आठ-आठ विकेट की एकतरफा जीत हासिल की और दोनों मैच के हीरो मार्टिन गप्टिल रहे। गप्टिल ने नेपियर में खेले गए पहले वनडे में उन्होंने 116 गेंदों में नाबाद 117 रनों की पारी खेली और उसके बाद क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने सिर्फ 88 गेंदों में 118 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उन्हें दोनों मैच में मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
# कुसल परेरा (श्रीलंका)
श्रीलंका ने डरबन में खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक अंदाज़ में एक विकेट से हराया और इस जीत के हीरो रहे कुसल परेरा। पहली पारी में टीम की तरफ से एकमात्र अर्धशतक लगाने वाले कुसल परेरा ने दूसरी पारी में 153 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। उन्होंने आखिरी विकेट के लिए विश्वा फर्नांडो (6*) के साथ 78 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई। टेस्ट में 204 रन बनाने के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।