विश्व कप से पहले अप्रैल-मई में कुल मिलाकर 44 अंतरराष्ट्रीय खेले गए, जिसमें 22 वनडे और 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय थे। ज़िम्बाब्वे ने 10-16 मई तक खेले गए चार मैचों की वनडे सीरीज में यूएई को 4-0 से हराया। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से हराया और उसके अलावा आयरलैंड को भी एकमात्र वनडे में हराया।
अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को दो मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से और श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को दो मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया। बांग्लादेश ने आयरलैंड में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर खिताब जीता। इसके अलावा आयरलैंड और अफगानिस्तान के बीच दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही। नामीबिया में खेले आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिवीज़न 2 के आखिरी दिन के 2 मैच अंतरराष्ट्रीय थे। फाइनल में नामीबिया ने ओमान को हराया और तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी ने यूएसए को हराया।
टी20 अंतरराष्ट्रीय की बात करें तो मेक्सिको में सेंट्रल अमेरिकन क्रिकेट चैंपियनशिप में 6 अंतरराष्ट्रीय खेले गए और बेलीज़ ने टूर्नामेंट जीता। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एकमात्र टी20 में हराया। जर्मनी ने तीन मैचों की सीरीज में बेल्जियम को 3-0 से और इटली ने दो मैचों की सीरीज में जर्मनी को 2-0 से हराया। युगांडा में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजन फाइनल में 10 मैच खेले गए और नामीबिया ने ख़िताब पर कब्जा किया।
टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली टीमों की संख्या अब 45 हो गई है।
अब आइये नज़र डालते हैं इन मैचों के आधार पर टॉप 20 खिलाड़ियों पर:
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।