स्पोर्ट्सकीड़ा पावर रैंकिंग्स: 1 अप्रैल से 25 मई तक के टॉप 20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

Enter caption

टी20:

Enter caption

# इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए एकमात्र टी20 में 29 गेंदों में 57 रनों की धुआँधार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।

# रकेप पटेल (केन्या)

केन्या के रकेप पटेल को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजन फाइनल में मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया। उन्होंने तीन मैचों में दो अर्धशतक की मदद से 106 रन बनाये और साथ ही एक विकेट भी लिया।

# रियाज़त अली शाह (युगांडा)

युगांडा के रियाज़त अली शाह ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजन फाइनल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 140 रन बनाये। उन्होंने चार मैचों में एक अर्धशतक लगाया और साथ ही एक विकेट भी लिया।

# क्रिस्टी विलजोएन (नामिबिया)

नामीबिया के क्रिस्टी विलजोएन ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजन फाइनल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए। उन्होंने इसके अलावा तीन मैचों में 35 रन भी बनाये। बोत्सवाना के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 9 रन देकर 5 विकेट लिए।

# युसूफ इब्राहिम (पनामा)

पनामा के युसूफ इब्राहिम ने सेंट्रल अमेरिकन क्रिकेट चैंपियनशिप में खेले गए अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने तीन मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 137 रन बनाये।

# आरोन मुसलर (बेलीज़)

बेलीज़ ने सेंट्रल अमेरिकन क्रिकेट चैंपियनशिप पर कब्ज़ा किया और इसमें खेले गए अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा विकेट उनके गेंदबाज आरोन मुसलर ने लिए। मुसलर ने तीन मैचों में आठ विकेट लिए और दो बार पारी में तीन विकेट लिए।

# जॉय परेरा (इटली)

इटली के जॉय परेरा ने जर्मनी के खिलाफ दो मैचों में एक अर्धशतक की मदद से सबसे ज्यादा 88 रन बनाये।

# माइकल रॉस (इटली)

इटली के माइकल रॉस ने जर्मनी के खिलाफ दो मैचों में सबसे ज्यादा चार विकेट लिए और पहले टी20 में उन्होंने सिर्फ 15 रन देकर चार विकेट लिए।

# विजयशंकर (जर्मनी)

जर्मनी के विजयशंकर ने बेल्जियम के खिलाफ तीन मैचों में एक अर्धशतक की मदद से सबसे ज्यादा 101 रन बनाये। हालाँकि इटली के खिलाफ दो मैचों में वह सिर्फ 24 रन ही बना सके।

# अहमद वरदक (जर्मनी)

जर्मनी के अहमद वरदक ने बेल्जियम के खिलाफ सीरीज के दो मैचों में सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। इसके अलावा उन्होंने इटली के खिलाफ दो मैचों में दो विकेट लिए।