2017 खत्म हो चुका है। मैच जीतने के आंकड़ों के हिसाब से भारत (21), इंग्लैंड (15), दक्षिण अफ्रीका (13) और पाकिस्तान के लिए यह साल काफी अच्छा रहा। स्पोर्ट्सकीड़ा की टीम ने 2017 को ध्यान में रखते हुए वनडे टीम तैयार की है, जिसमें बीते साल यादगार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जगह दी गई है। सभी टूर्नामेंट्स में प्रदर्शन को ध्यान में रखा गया, लेकिन चैंपियन्स ट्रॉफी में खिलाड़ियों की भूमिका को खास तवज्जो दी गई। आइए जानते हैं, किन खिलाड़ियों ने बनाई इस खास टीम में जगहः
#5 सलामी जोड़ी
हाल में 50 ओवरों के खेल में रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी सबसे कमाल की रही है। सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने 2017 में 1000 रनों का आंकड़ा पार किया, जिनमें से एक रोहित शर्मा हैं। 21 मैचों में उन्होंने 71.83 की शानदार औसत और 99.46 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 1293 रन बनाए। रोहित ने इस दौरान 6 शतक लगाए। मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ रोहित के दोहरे शतक को तो भुलाया ही नहीं जा सकता। इस दौरान रोहित 46 छक्कों के साथ, सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में नंबर 1 पर रहे। साल के अंत तक रोहित ने कप्तानी में भी पदार्पण कर लिया। रोहित के साथ सबसे सटीक जोड़ी बनाने वाले बल्लेबाजों की दौड़ में क्विंटन डी कॉक, उपल थरंगा और डेविड वॉर्नर जैसे कमाल के बल्लेबाज शामिल रहे, लेकिन चैंपियन्स ट्रॉफी और पूरे साल ओपनिंग स्लॉट पर लगातार अपने प्रभावी प्रदर्शन से शिखर धवन इस दौड़ में सबसे आगे रहे। धवन ने बीते साल 22 वनडे खेले। इनमें उन्होंने 48 की औसत और 101.37 के स्ट्राइक रेट के साथ 960 रन बनाए। इस प्रदर्शन में 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं।
#4 मध्य क्रम
मध्य क्रम के लिए विराट कोहली को सबसे उपयुक्त पाया गया। साल की शुरूआत में उन्होंने बतौर कप्तान धोनी की जगह ली। गेंदबाज़ी आक्रमण कैसा भी हो या पिच कैसी भी हो, कोहली के प्रदर्शन में कोई कमी नहीं देखने को मिली। उन्होंने बीते साल 26 मैचों में 76.48 की औसत और 99.11 के स्ट्राइक रेट के साथ 1460 रन अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 6 शतक लगाए और पिछले साल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। मध्य क्रम में चौथे नंबर की जगह बेहद निर्णायक होती है। इसके लिए पाकिस्तान के बाबर आजम को उपयुक्त पाया गया। हालांकि, उनका 79.27 का स्ट्राइक रेट बाकियों के तुलना में उतना प्रभावी नहीं रहा, लेकिन इसके पीछे की वजह है कि उन्होंने अधिकतर मैच यूएई की पिचों पर खेले। 18 मैचों में उन्होंने 67.07 के औसत के साथ 872 रन बनाए, जिनमें 4 शतक शामिल हैं। अगर हम सर्वकालीन वनडे प्लेइंग इलेवन का जिक्र करेंगे, तो एबी डीविलियर्स को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। 2017 उनके लिए भी काफी रोमांचक रहा। पिछले साल 19 मैचों में उन्होंने 59.46 की औसत और 116.94 के औसत के साथ 773 रन बनाए। इसमें बांग्लादेश के खिलाफ उनकी 176 रनों की शानदार पारी भी शामिल रही, जो वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर रहा।
#3 ऑल-राउंडर और विकेटकीपर
ब्रिस्टल की घटना की वजह से बेन स्टोक्स ऐशज में हिस्सेदारी नहीं दर्ज कर सके, लेकिन इससे पहले तक वह काफी बेहतरीन खेल दिखा चुके थे। 15 वनडे मैचों में स्टोक्स ने 106.94 के स्ट्राइक रेट के साथ 616 रन बनाए, जिनमें 2 शतक भी शामिल हैं। हालांकि, गेंदबाजी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन बल्लेबाजी में लगातार प्रभावी प्रदर्शन के बल पर उन्होंने ऑल-राउंडर के स्थान के लिए हार्दिक पांड्या और जेसन होल्डर जैसे खिलाड़ियों के ऊपर प्राथमिकता हासिल की। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिछले काफी वक्त से अपने ही द्वारा बनाए गए मानकों पर उस स्तर तक खरे नहीं उतर पा रहे हैं, जितने की उनके फैन्स उम्मीद करते हैं। फिर भी, विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह पर उनसे उपयुक्त विकल्प नहीं नजर आता। बल्ले के लिहाज से भी पिछला साल उनके लिए औसत से बेहतर ही रहा। उन्होंने 29 मैचों में 60.61 की औसत और 84.73 के स्ट्राइक रेट के साथ 788 रन अपने खाते में जमा किए। इस दौरान उन्होंने तीन साल के सूखे को खत्म करते हुए एक शतक भी जमाया। लेकिन विकेट के पीछे धोनी की मौजूदगी ही काफी है। पिछले साल धोनी के नाम पर 26 कैच और 13 स्टम्पिंग्स दर्ज हुईं।
#2 गेंदबाज़
आधुनिक सीमित ओवरों के प्रारूप को देखते हुए लियाम प्लनकेट तेज गेंदबाज के तौर पर उपयुक्त विकल्प जान पड़ते हैं। पिछले साल 32 वर्षीय यह खिलाड़ी ने कई अहम मौकों पर इंग्लैंड के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 18 मैचों में 22.47 की औसत और 5.62 के इकॉनमी रेट के साथ 36 विकेट अपने नाम किए। पिछले साल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्टल वनडे में इस खिलाड़ी ने अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (5/52) दिखाया। पिछले साल वर्ल्ड क्रिकेट को एक और अहम गेंदबाज मिला, जिसका नाम है हसन अली। हालिया क्रिकेट में, जहां आक्रामक बल्लेबाजों का दबदबा है, वहां इस गेंदबाज ने अपना खास मुकाम बनाया है और फैन्स का दिल जीता है। पाकिस्तान ने इस बार चैंपियन्स ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जिसमें इस खिलाड़ी का खास योगदान रहा। 2017 में 18 मैचों में उन्होंने 17.04 की औसत और 5.03 की इकॉनमी के साथ 45 विकेट लिए, जिनमें तीन बार पारी में 5 विकेट शामिल है। आंकड़ों के हिसाब से 2017, राशिद खान के लिए भी खास रहा। 16 वनडे मैचों में उन्होंने 10.44 की औसत और 16.4 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 43 विकेट अपने नाम किए। 3.80 का इकॉनमी रेट साफ बताता है कि उनके खिलाफ रन बटोरना कितना मुश्किल है।
#1 12वां खिलाड़ी और फ़ुल लाइनअप
अगर हम फुल टीम लाइनअप की बात करें तो 12वें खिलाड़ी की अहमियत को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हमें इस तथ्य को भी ध्यान में रखना चाहिए, अगर प्लेइंग इलेवन में 4 तेज़ गेंदबाज शामिल हों तो एक स्पिनर को अतिरिक्त रखा जाता है, ताकि जरूरत पड़ने पर उसका भी इस्तेमाल हो सके। हालिया दौर में इस जगह के लिए इमरान ताहिर अच्छे विकल्प जान पड़ते हैं। इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने 2017 में 24.88 की सराहनीय औसत और 4.62 के इकॉनमी रेट के साथ 27 विकेट अपने नाम किए। इस टीम में 5 खिलाड़ियों के साथ भारत सबसे आगे है। 12वें खिलाड़ी की जगह पर पाकिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका, सभी टीमों से 2-2 खिलाड़ियों को विकल्प के तौर पर जगह दी गई है।
स्पोर्ट्सकीड़ा वनडे प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (भारत), शिखर धवन (भारत), विराट कोहली (कप्तान, भारत), बाबर आजम (पाकिस्तान), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), एमएस धोनी (विकेटकीपर, भारत), लियान प्लनकेट (इंग्लैंड), राशिद खान (अफगानिस्तान), हसन अली (पाकिस्तान) और जसप्रीत बुमराह (भारत)। 12वां खिलाड़ी:इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका)