#4 मध्य क्रम
मध्य क्रम के लिए विराट कोहली को सबसे उपयुक्त पाया गया। साल की शुरूआत में उन्होंने बतौर कप्तान धोनी की जगह ली। गेंदबाज़ी आक्रमण कैसा भी हो या पिच कैसी भी हो, कोहली के प्रदर्शन में कोई कमी नहीं देखने को मिली। उन्होंने बीते साल 26 मैचों में 76.48 की औसत और 99.11 के स्ट्राइक रेट के साथ 1460 रन अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 6 शतक लगाए और पिछले साल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। मध्य क्रम में चौथे नंबर की जगह बेहद निर्णायक होती है। इसके लिए पाकिस्तान के बाबर आजम को उपयुक्त पाया गया। हालांकि, उनका 79.27 का स्ट्राइक रेट बाकियों के तुलना में उतना प्रभावी नहीं रहा, लेकिन इसके पीछे की वजह है कि उन्होंने अधिकतर मैच यूएई की पिचों पर खेले। 18 मैचों में उन्होंने 67.07 के औसत के साथ 872 रन बनाए, जिनमें 4 शतक शामिल हैं। अगर हम सर्वकालीन वनडे प्लेइंग इलेवन का जिक्र करेंगे, तो एबी डीविलियर्स को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। 2017 उनके लिए भी काफी रोमांचक रहा। पिछले साल 19 मैचों में उन्होंने 59.46 की औसत और 116.94 के औसत के साथ 773 रन बनाए। इसमें बांग्लादेश के खिलाफ उनकी 176 रनों की शानदार पारी भी शामिल रही, जो वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर रहा।