#2 गेंदबाज़
आधुनिक सीमित ओवरों के प्रारूप को देखते हुए लियाम प्लनकेट तेज गेंदबाज के तौर पर उपयुक्त विकल्प जान पड़ते हैं। पिछले साल 32 वर्षीय यह खिलाड़ी ने कई अहम मौकों पर इंग्लैंड के लिए बेहद शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 18 मैचों में 22.47 की औसत और 5.62 के इकॉनमी रेट के साथ 36 विकेट अपने नाम किए। पिछले साल ही वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्टल वनडे में इस खिलाड़ी ने अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (5/52) दिखाया। पिछले साल वर्ल्ड क्रिकेट को एक और अहम गेंदबाज मिला, जिसका नाम है हसन अली। हालिया क्रिकेट में, जहां आक्रामक बल्लेबाजों का दबदबा है, वहां इस गेंदबाज ने अपना खास मुकाम बनाया है और फैन्स का दिल जीता है। पाकिस्तान ने इस बार चैंपियन्स ट्रॉफी पर कब्जा जमाया, जिसमें इस खिलाड़ी का खास योगदान रहा। 2017 में 18 मैचों में उन्होंने 17.04 की औसत और 5.03 की इकॉनमी के साथ 45 विकेट लिए, जिनमें तीन बार पारी में 5 विकेट शामिल है। आंकड़ों के हिसाब से 2017, राशिद खान के लिए भी खास रहा। 16 वनडे मैचों में उन्होंने 10.44 की औसत और 16.4 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 43 विकेट अपने नाम किए। 3.80 का इकॉनमी रेट साफ बताता है कि उनके खिलाफ रन बटोरना कितना मुश्किल है।