#1 12वां खिलाड़ी और फ़ुल लाइनअप
अगर हम फुल टीम लाइनअप की बात करें तो 12वें खिलाड़ी की अहमियत को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हमें इस तथ्य को भी ध्यान में रखना चाहिए, अगर प्लेइंग इलेवन में 4 तेज़ गेंदबाज शामिल हों तो एक स्पिनर को अतिरिक्त रखा जाता है, ताकि जरूरत पड़ने पर उसका भी इस्तेमाल हो सके। हालिया दौर में इस जगह के लिए इमरान ताहिर अच्छे विकल्प जान पड़ते हैं। इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने 2017 में 24.88 की सराहनीय औसत और 4.62 के इकॉनमी रेट के साथ 27 विकेट अपने नाम किए। इस टीम में 5 खिलाड़ियों के साथ भारत सबसे आगे है। 12वें खिलाड़ी की जगह पर पाकिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका, सभी टीमों से 2-2 खिलाड़ियों को विकल्प के तौर पर जगह दी गई है।
स्पोर्ट्सकीड़ा वनडे प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (भारत), शिखर धवन (भारत), विराट कोहली (कप्तान, भारत), बाबर आजम (पाकिस्तान), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), एमएस धोनी (विकेटकीपर, भारत), लियान प्लनकेट (इंग्लैंड), राशिद खान (अफगानिस्तान), हसन अली (पाकिस्तान) और जसप्रीत बुमराह (भारत)। 12वां खिलाड़ी:इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका)
Edited by Staff Editor