स्पिनर
– 23.56 की औसत से 63 विकेट न ही भारत के रविचंद्रन अश्विन और न ही श्रीलंका के रंगाना हेराथ ने साल 2017 में इतने विकेट लिए हैं जितने कि नैथन लॉयन ने हासिल किए हैं। लॉयन ने अपने पिछले एशियाई तजुर्बे से बहुत कुछ सीखा था। यही वजह रही कि उन्होंने बांग्लादेश और भारत की टर्निंग पिच पर शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने करियर की बेस्ट गेंदबाज़ी बैंगलौर में की जब 50 रन देकर 8 विकेट हासिल किए। लॉयन ने बीते साल भारत के ख़िलाफ़ 4 मैचों में 19 विकेट और बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 2 मैचों में 22 विकेट लिए। लॉयन को हमेशा अलोचना का शिकार होना पड़ता था क्योंकि वो एशियाई पिच पर इतना कमाल नहीं दिखा पाते थे, लेकिन अब उन्होंने साबित कर दिया कि वो किसी से कम नहीं। साल 2017 में उन्होंने 23.56 की औसत से 63 विकेट हासिल किए हैं।