तेज़ गेंदबाज़

– 20.28 की औसत से 57 विकेट साल 2017 की शुरुआत रबाडा ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ की थी जहां उन्होंने विपक्षी टीम का बुरा हाल कर दिया था। इसके बाद बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ उनका प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने अपने छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में एक बड़ी छाप छोड़ी है। उन्होंने प्रोटियाज़ टीम में डेल स्टेन की कमी महसूस नहीं होने दी। बीते साल उन्होंने 11 मैचों की 20 पारियों में 20.28 की औसत से 57 विकेट हासिल किए। रबाडा ने न्यूज़ीलैंड और इंग्लैड के ख़िलाफ़ भी बेहतर खेल दिखाया था। जेम्स एंडरसन – 17.58 की औसत से 55 विकेट हांलाकि क्रिकेट करियर के हिसाब से वो उम्र के आख़िरी पड़ाव में हैं लेकिन इसके बावजूद वो विपक्षी टीम के दिलों में ख़ौफ़ पैदा कर देते हैं। साल 2017 से पहले जेम्स एंडरसन के नाम 467 विकेट थे, लेकिन साल बीतने के बाद उनको नाम 522 विकेट हो गए है। वो नए बॉल को स्विंग कराने में माहिर हैं। उन्होंने पिछले साल 4 बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं। वो अपने देश के एकलौते ऐसे टेस्ट गेंदबाज़ हैं जिन्होंने 500 विकेट का आंकड़ा पार किया हो। साल 2017 में उन्होंने 11 मैच की 21 पारियों में 17.58 की औसत से 55 विकेट लिए हैं। लेखक- हिमांशु अग्रवाल अनुवादक – शारिक़ुल होदा