स्पोर्ट्सकीड़ा 2016-17 रणजी ट्रॉफी टीम ऑफ द टूर्नामेंट

priyank-panchal-pti-m

2016-17 रणजी ट्रॉफी सीज़न शनिवार को खत्म हुआ। फाइनल में गुजरात ने मुंबई को ऐतिहासिक मैच में 5 विकेट से हराया। इसके साथ ही गुजरात ने 83 साल का रणजी ट्रॉफी का सूखा भी खत्म कर दिया। ये पहला मौका है जब गुजरात की टीम घरेलू मैच की इस सबसे बड़ी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। टूर्नामेंट के इस सत्र में कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, और अपने राज्य को जिताया। कुछ खिलाड़ियों ने प्रभावित किया, तो कुछ ने बेहतर प्रदर्शन कर भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होने की दस्तक दे दी है। इनमें से कुछ को शेष भारत और इंडिया A में इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में शामिल कर सम्मानित किया गया। ऋषभ पंत ने सभी से एक कदम आगे निकलकर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 टीम में जगह बनाई। आईए जानते हैं कि स्पोर्ट्सकीड़ा 2016-17 रणजी टीम ऑफ द टूर्नामेंट में किन खिलाड़ियों ने जगह बनाई है –


सलामी बल्लेबाज प्रियांक पंचाल

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बने। गुजरात के इस ओपनर बल्लेबाज ने सिर्फ 10 मैचों में 87.33 की औसत से 1310 रन बनाकर सनसनी मचा दी है। पंचाल ने अपनी टीम को ट्रॉफी जीतने के अभियान में अहम भूमिका अदा की। टूर्नामेंट में इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्होंने 9 अर्धशतक और पांच शतक लगाए, इसमें एक दोहरा शतक और तिहरा शतक भी शामिल है। एक समय में पंचाल वीवीएस लक्ष्मण के 1999-2000 के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गये थे। लक्ष्मण ने उस सत्र में 1415 रन बनाये थे, और पंचाल ने 1310 बनाये। यानी वो महज 105 रन से लक्ष्मण का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रहे। इस उपलब्धि के लिए उन्हें स्पोर्ट्सकीड़ा 2016-17 में ओपनर के रूप में चुना जाता है। लेकिन, कुछ और सलामी बल्लेबाजों ने भी अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करते हुए पंचाल के साथ ओपनिंग के लिए जगह बनाने की कोशिश की है। हरियाणा के नितिन सैनी और हिमाचल प्रदेश के प्रशांत चोपड़ा ने अपनी टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी की। कहा जा सकता है कि अंतिम 11 में जगह बनाने की इनकी कोशिश अद्भुत रही। सैनी ने 18 पारियों में 61.81 की औसत से 989 और चोपड़ा ने 15 पारियों में 57 की औसत से 978 रन बनाये। रन बनाने की सूची में ये दोनों क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। बावजूद इसके, तमिलनाडु के कप्तान अभिनव मुकुंद ने पंचाल के साथ ओपनिंग करने का स्थान सैनी और चोपड़ा से छीन लिया। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने अपनी टीम को अपने दमपर सेमीफाइनल तक का सफर पूरा किया। उन्होंने 14 पारियों में 65 की औसत से 849 रन बनाए। इस सफर में मुकुंद ने 4 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाये। एक मौके पर दुर्भाग्यवश 99 पर आउट हो गये। मध्यक्रम बल्लेबाज – स्पोर्ट्सकीड़ा 2016-17 रणजी ट्रॉफी टीम ऑफ द टूर्नामेंट के मध्यमक्रम बल्लेबाजी में 4 लोगों ने जगह बनाई है। झारखंड के इशांक जग्गी, विजेता टीम के कप्तान पार्थिव पटेल, सर्विसेस के राहुल सिंह और टूर्नामेंट की खोज ऋषभ पंतRISHABH_PANT_SKP_3046149b इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में गुजरात के कप्तान पार्थिव ने 8 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की। हमारी टीम में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे। इस अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 14 पारियों में 58.69 की औसत से 763 रन बनाये। फाइनल में पार्थिव की 90 और 143 रन की पारियों की मदद से खिताब पर कब्जा किया जा सका। विकेट के पीछे अच्छी विकेटकीपिंग के कारण उन्हें टीम का विकेटकीपर भी बनाया जाता है। नंबर 4 और 5 पर क्रमशः ऋषभ पंत और इशांक जग्गी को जगह मिलती है। झारखंड की टीम में इस सत्र में चर्चा का केन्द्र ईशान किशन रहे, लेकिन जग्गी अपने राज्य के लिए पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी वजह से हमारी टीम में चुपके से जगह बनाने में कामयाब रहे। रणजी के इस सत्र में जग्गी ने 16 पारियों में 59.33 की औसत से 890 रन बनाये। झारखंड को सेमिफाइनल तक पहुंचाने में इस मौकों पर अहम पारियां खेली। गुजरात के खिलाफ पहली पारी में दिया योगदान झारखंड टीम को फाइनल तक नहीं पहुंचा पाया। पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा किसी नाम की चर्चा हुई तो वो थे दिल्ली के ऋषभ पंत। 19 साल के इस बांये हाथ के बल्लेबाज ने उन सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास ली जिन्होंने उनके आगे गेंदबाजी की। पंत ने 12 पारियों में 81 की औसत से 972 रन बनाए यानी हर 100 गेंद पर 107.28 रन ठोके। इस उपलब्धि के लिए उन्हें बतौर ईनाम इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में चयन करके दिया जा चुका है। लिस्ट में एक नाम ऐसा है जिससे ज्यादा क्रिकेट प्रशंसक अनजान हैं। सर्विसेस के बल्लेबाज राहुल सिंह। उन्होंने 15 पारियों में 72.69 की औसत से 945 बटोरे। इन आंकड़ों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। राहुल की उम्र अभी महज 21 साल है। अपनी बल्लेबाजी में अभी काफी कुछ सीखते हुए भविष्य में नई ऊंचाईयों को छू सकते हैं। हरफनमौला खिलाड़ी एक अच्छा हरफनमौला खिलाड़ी मिलना टीम के लिए वरदान की तरह होता है। इसी वरदान की वजह से दो खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्सकीड़ा 2016-17 रणजी ट्रॉफी टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह बनाई है। pervez rasool पहला नाम उस खिलाड़ी का है जो कि लंबे समय से भारतीय चयनकर्ताओं की नजर में बना हुआ है। वो हैं जम्मू-कश्मीर के हरफनमौला खिलाड़ी परवेज रसूल। कुछ अज्ञात कारणों से वो अब तक भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। रसूल ने एक और सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए करीब 39 की औसत से 629 रन बनाये और 23.8 रन पर विकेट से 39 विकेट भी झटके। रसूल के साथ तेज गेंदबाज हरफनमौला खिलाड़ी अभिषेक नायर ने टीम में जगह बनाई है। मुंबई टीम के इस खिलाड़ी न पिछले कुछ सत्रों में कई बार दबाव से टीम को उभारा। नायर के लिए ऐसा कोई मैच नहीं गया, जब उन्होंने अपनी गेंदबाजी से विकेट या बल्लेबाजी से टीम के कप्तान को राहत न पहुंचाई हो। 10 मैचों में नायर ने 45.23 की औसत से 588 रन बनाए और 25 विकेट भी झटके। स्पिनर गेंदबाज परवेज रसूल के साथ स्पिन की कमान संभालेंगे झारखंड के शाहबाज नदीम। उन्होंने दूसरे स्पिनर के रूप में टीम में जगह बनाई है। घरेलू मैदान पर अपने शानदार खेल से कई बार भारतीय चयनकर्ताओं का दरवाजा खटखटाया है। इस सत्र में नदीम ने इतिहास रचते हुए 50 से ज्यादा विकेट लिए। वो लगातार दो रणजी में ये मुकाम हासिल कर चुके हैं। झारखंड टीम के सेमीफाइनल तक का सफर पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 56 विकेट लेकर सेमीफाइनल तक की राह टीम के लिए आसान कर दी थी। इस सत्र में किसी भी गेंदबाज से उन्होंने सर्वाधिक विकेट लिए। नदीम ने हर 53वीं गेंद पर एक विकेट हासिल किया। प्रति विकेट हासिल करने के लिए 25.60 रन दिए। बिना किसी दूसरे विचार के नदीम को स्पोर्ट्सकीड़ा 2016-17 रणजी ट्रॉफी टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह मिलती है। तेज गेंदबाज इस सत्र में तेज गेंदबाजी का जिक्र होते ही ऐसे कई खिलाड़ी का नाम जहन में आता है, जिन्होंने इस टूर्नामोंट में अपनी छाप छोड़ी है। हैदराबाद के मो. सिराज, तमिलनाडु के विग्नेश और बंगाल के अनुभवी गेंदबाज अशोक डिंडा की गेंदबाजी बेहतरीन रही। लेकिन एक खिलाड़ी इन सभी में बाजी मार गया, वो है महाराष्ट्र के अनुपम संकलेच। नदीम के बाद संकलेचा ने ही ज्यादा विकेट हासिल किये हैं। संकलेच ने 13 पारियों में 43 विकेट लिए। 16.18 का औसत और 36.1 का स्ट्रइक रेट रहा। पांच बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया। वहीं विदर्भ के खिलाफ दोनों पारियों में 14 विकेट लेकर 94 रन दिये, जो कि उनका सर्वोच्च गेंदबाजी आंकड़ा है। PANKAJ SINGH संकलेच के साथ नई गेंद की जिम्मेदारी राजस्थान के पंकज सिंह को दी जाती है। पंकज ने भारतीय टीम के लिए एक टेस्ट मैच खेला है। घरेलू मैदान पर लगातार अपने अच्छे प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इस सत्र में 15 पारियों में 22.7 की औसत से 41 विकेट लिए। संकलेच और पंकज के साथ नई गेंद का भार तीसरे गेंदबाज के रूप में अभिषेक नायर पर रहेगी। स्पोर्ट्सकीड़ा 2016-17 रणजी ट्रॉफी टीम ऑफ द टूर्नामेंट टीम में केवल 11 खिलाड़ियों को ही जगह मिल सकती है। इसमें कोई शक नहीं की कई खिलाड़ियों ने उमदा प्रदर्शन किया जिसकी वजह से सूची को तैयार करने में मुश्किल आई। हरियाणा के नितिन सैनी, हिमाचल के प्रशांत चोपड़ा, गुजरात के समित गोहिल और हैदराबाद के मो. सिराज बिना चर्चा किये कम से कम ये टीम तैयार नहीं हो सकती थी। पंजाब के युवराज सिंह, झारखंड के ईशान किशन, तमिलनाडु के के विग्नेश और उत्तर प्रदेश के कुलदीप यादव को टीम से बाहर रखना बेहद मुश्किल काम है। इसलिए हमने 15 खिलाड़ियों की सूची तैयार की है। टीम इस प्रकार से है –

  1. प्रियांक पंचाल (गुजरात)
  2. अभिनव मुकुंद (तमिलनाडु)
  3. पार्थिव पटेल (गुजरात) (कप्तान और विकेटकीपर)
  4. इशांक जग्गी (झारखंड)
  5. ऋषभ पंत (दिल्ली)
  6. राहुल सिंह (सर्विसस)
  7. अभिषेक नायर (मुंबई)
  8. परवेज रसूल (जम्मू और कश्मीर)
  9. शाहबाज नदीम (झारखंड)
  10. पंकज सिंह (राजस्थान)
  11. अनुपम संकलेच (महाराष्ट्रा)
सब्स्टिटूटस –

12वां खिलाड़ी – युवराज सिंह (पंजाब) इशान किशन (झारखंड) के विगनेश (तमिलनाडु) कुलदीप यादव (उत्तर प्रदेश)