स्पोर्ट्सकीड़ा 2016-17 रणजी ट्रॉफी टीम ऑफ द टूर्नामेंट

priyank-panchal-pti-m
स्पिनर गेंदबाज

परवेज रसूल के साथ स्पिन की कमान संभालेंगे झारखंड के शाहबाज नदीम। उन्होंने दूसरे स्पिनर के रूप में टीम में जगह बनाई है। घरेलू मैदान पर अपने शानदार खेल से कई बार भारतीय चयनकर्ताओं का दरवाजा खटखटाया है। इस सत्र में नदीम ने इतिहास रचते हुए 50 से ज्यादा विकेट लिए। वो लगातार दो रणजी में ये मुकाम हासिल कर चुके हैं। झारखंड टीम के सेमीफाइनल तक का सफर पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 56 विकेट लेकर सेमीफाइनल तक की राह टीम के लिए आसान कर दी थी। इस सत्र में किसी भी गेंदबाज से उन्होंने सर्वाधिक विकेट लिए। नदीम ने हर 53वीं गेंद पर एक विकेट हासिल किया। प्रति विकेट हासिल करने के लिए 25.60 रन दिए। बिना किसी दूसरे विचार के नदीम को स्पोर्ट्सकीड़ा 2016-17 रणजी ट्रॉफी टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह मिलती है। तेज गेंदबाज इस सत्र में तेज गेंदबाजी का जिक्र होते ही ऐसे कई खिलाड़ी का नाम जहन में आता है, जिन्होंने इस टूर्नामोंट में अपनी छाप छोड़ी है। हैदराबाद के मो. सिराज, तमिलनाडु के विग्नेश और बंगाल के अनुभवी गेंदबाज अशोक डिंडा की गेंदबाजी बेहतरीन रही। लेकिन एक खिलाड़ी इन सभी में बाजी मार गया, वो है महाराष्ट्र के अनुपम संकलेच। नदीम के बाद संकलेचा ने ही ज्यादा विकेट हासिल किये हैं। संकलेच ने 13 पारियों में 43 विकेट लिए। 16.18 का औसत और 36.1 का स्ट्रइक रेट रहा। पांच बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया। वहीं विदर्भ के खिलाफ दोनों पारियों में 14 विकेट लेकर 94 रन दिये, जो कि उनका सर्वोच्च गेंदबाजी आंकड़ा है। PANKAJ SINGH संकलेच के साथ नई गेंद की जिम्मेदारी राजस्थान के पंकज सिंह को दी जाती है। पंकज ने भारतीय टीम के लिए एक टेस्ट मैच खेला है। घरेलू मैदान पर लगातार अपने अच्छे प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इस सत्र में 15 पारियों में 22.7 की औसत से 41 विकेट लिए। संकलेच और पंकज के साथ नई गेंद का भार तीसरे गेंदबाज के रूप में अभिषेक नायर पर रहेगी।

App download animated image Get the free App now