अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने साल 2016 के आईसीसी अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में भारत के रविचंद्रन अश्विन को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द् ईयर और आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द् ईयर चुना गया है। वहीं साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द् ईयर चुना गया है। इसके अलावा आईसीसी ने साल की आईसीसी टेस्ट टीम और आईसीसी वनडे टीम का भी ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को आईसीसी वनडे टीम का कप्तान चुना गया है लेकिन आईसीसी की टेस्ट टीम में उन्हें जगह तक नहीं मिली है। इसके बाद पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस आईसीसी पैनल के फैसले पर हैरान हैं। आईसीसी पैनल में भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़, श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा और भारतीय टीम को वर्ल्ड कप दिलाने वाले कोच गैरी कर्स्टन शामिल थे। आईसीसी अवॉड्स का ऐलान 14 सितंबर 2015 से 20 सितंबर 2016 के बीच खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। लेकिन अगर हम 1 जनवरी 2016 से लेकर 23 दिसंबर 2016 तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि इस दौरान और भी बहुत सारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे जबकि उन्हीं की टीम के साथी खिलाड़ी एडम जम्पा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। साल 2016 के सभी वनडे मैच लगभग-लगभग खेले जा चुके हैं। ऐसे में सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन हमारे सामने है। आइए आपको बताते हैं स्पोर्ट्सकीड़ा की वनडे टीम ऑफ द् ईयर में कौन-कौन से खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। 1.डेविड वॉर्नर वनडे टीम के लिए सबसे पहला नाम डेविड वॉर्नर का आता है। उनके बिना वनडे टीम अधूरी-अधूरी सी लगती है। इस साल सीमित ओवरों के खेल में वॉर्नर ने काफी रन बनाए हैं। 1388 रनों के साथ वॉर्नर इस साल वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 2016 में उन्होंने हर एक वनडे सीरीज में अपने बल्ले का जलवा दिखाया। 2009 में डेब्यू करने के बाद से 7 साल में वॉर्नर ने सिर्फ 4 शतक लगाए थे, लेकिन अकेले 2016 में उन्होंने 7 शतक जड़ दिए। इसके साथ ही वनडे मैच में एक कैलेंडर साल में वो दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने साल 1998 में 9 शतक लगाए थे। सचिन तेंदुलकर ने 1998 में 34 पारियों में 9 शतक लगाया था, लेकिन वॉर्नर ने 7 शतक महज 23 पारियों में लगाया। इस दौरान उनका औसत 63.09 और स्ट्राइक रेट 105,47 रहा। शतक लगाने के बावजूद वॉर्नर पर आरोप लगते थे कि वो अपने शतक को बड़े शतक में नहीं तब्दील कर पाते हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ 156 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 173 रनों की पारी खेलकर उन्होंने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ही महीने बचे हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम चाहेगी कि डेविड वॉर्नर का यही फॉर्म बरकरार रहे। 2. क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका के इस युवा बल्लेबाज का भी बल्ला इस साल खूब बोला। क्विंटन डी कॉक की सबसे खास बात ये है कि वो गेंदबाजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते। वनडे मैचों में पर्दापण करने के साथ ही उन्होंने अब तक काफी नाम कमाया है और उनकी गिनती दुनिया के बेस्ट वनडे बल्लेबाजों में की जाती है। 2016 में डि कॉक ने 17 पारियों में 109 की स्ट्राइक रेट से 857 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत प्रति पारी लगभग 58 रन रहा। इस साल उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाया, जिसकी वजह से उन्हें आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द् ईयर चुना गया। सेंचूरियन वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 113 गेंदों पर 178 रनों की तूफानी पारी खेली। ये वनडे मैचों में साल 2016 का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था। डि कॉक की उम्र अभी ज्यादा नहीं है, ऐसे में अगर वो इसी तरह से खेलते रहे तो आने वाले दिनों में उनकी गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में की जाएगी। 3.जोए रुट इंग्लिश टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज जोए रुट को भले ही इस साल का आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द् ईयर का खिताब ना मिला हो, लेकिन इस साल उन्होंने काफी रन बनाए हैं। यही वजह है कि स्पोर्ट्सकीड़ा की वनडे टीम ऑफ द् ईयर में हमने उनको जगह दी है। इंग्लैंड की टीम ने इस साल वनडे मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। कप्तान इयान मोर्गन की अगुवाई में इंग्लिश टीम ने दुनिया की दिग्गज टीमों के सामने कड़ी चुनौती पेश की और 2017 में होने वाले आईसीसी चैंपियस ट्रॉफी के लिए अपना दावा पुख्ता किया। वनडे मैचों में इंग्लिश टीम की इस सफलता के पीछे जोए रुट का कम हाथ नहीं था। इस साल 14 पारियों में रुट ने 61.23 की औसत के साथ 796 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाया। अगर रुट इसी तरह खेलते रहे तो वो वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज बन जाएंगे। 4. विराट कोहली टीम बदली, फॉर्मेट बदला, जर्सी का कलर बदला, लेकिन एक चीज जो नहीं बदला वो था विराट कोहली का फॉर्म। भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान कोहली का जलवा साल 2016 में खूब दिखा। वनडे हो या टी-20 या फिर टेस्ट क्रिकेट के हर प्रारुप में कोहली ने रन बनाए। इसलिए हम ये भी कह सकते हैं कि 2016 कोहली का साल रहा। कोहली ने इस साल महज 10 वनडे पारियां खेली जिसमें उन्होंने 92.37 के शानदार औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से 739 रन बनाए। कोहली की बल्लेबाजी की सबसे खास बात ये रही कि इस साल उन्होंने 7 बार 50 रन का आंकड़ा छुआ और 3 शतक भी लगाया। आईसीसी भी कोहली के प्रदर्शन से काफी प्रभावित रही और यही वजह रही कि उन्हें आईसीसी वनडे टीम का कप्तान चुना गया। 5. स्टीव स्मिथ (कप्तान) ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को हमने स्पोर्ट्सकीड़ा की वनडे टीम का कप्तान चुना है। वनडे मैचों में इस साल हमने कोहली, रुट, डिकॉक और वॉर्नर जैसे कई बेहतरीन बल्लेबाज देखे, लेकिन वनडे मैचों में स्टीव स्मिथ का भी प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा। सीमित ओवरों के खेल में कंगारू कप्तान ने इस साल 25 पारियों में 1154 रन बनाए। स्मिथ ने ये रन 50.17 की औसत से बनाए और 10 बार अर्धशतकीय पारी खेली। यही वजह रही कि 2016 में वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वो दूसरे नंबर पर रहे। पहले नंबर पर उन्हीं की टीम के साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर रहे। हालांकि बल्लेबाजी की तरह स्मिथ की कप्तानी इस साल उतनी अच्छी नहीं रही। लेकिन इसके बावजूद वो स्पोर्ट्सकीड़ा की वनडे टीम का कप्तान बनने में सफल रहे। 6. जॉस बटलर (विकेटकीपर) जोए रुट के बाद जोस बटलर इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्हें हमने स्पोर्ट्सकीड़ा की वनडे टीम ऑफ द् ईयर में जगह दी है। बटलर एक ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जिन्हें हर खिलाड़ी अपनी टीम में लेना चाहेगा। निचले क्रम में उनकी तूफानी पारी काफी अहम होती है। बटलर महज कुछ गेंद के अंदर ही अपने दम पर किसी भी मैच का पासा पलट सकते हैं। 2016 में और उससे पहले भी कई बार उन्होंने अकेले अपनी टीम को मैच जितवाया है। इसके साथ ही अब वो परिपक्कव खिलाड़ी भी हो गए हैं, जो मैच के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं। आते ही चौके-छक्के लगाने के बजाय टीम के हालात के मुताबिक ही वो बल्लेबाजी करते हैं। इस साल 13 वनडे पारियों में बटलर ने 57 से ज्यादा की औसत के साथ 573 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130 का रहा। 2017 में इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, ऐसे में इंग्लिश टीम का दारोमदार काफी कुछ बटलर के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा। बटलर को स्पोर्ट्सकीड़ा की वनडे टीम ऑफ द् ईयर में विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में चुना गया है। 7. मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श के लिए ये साल उतना अच्छा नहीं रहा। बल्लेबाजी में वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन उनके अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, यही वजह है कि स्पोर्ट्सकीड़ा की वनडे टीम में हमने उनको ऑलराउंडर के रुप में चुना है। इस साल 21 एकदिवसीय पारियों में मार्श ने 43 से भी कम औसत से 642 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 97 रहा। लेकिन मार्श इससे कहीं ज्यादा के खिलाड़ी हैं। एक बार नजरें जम जाने के बाद उनके अंदर इतनी क्षमता है कि वो गेंद को मैदान के किसी भी कोने में पहुंचा सकते हैं। पिछले एक साल में वो ऐसे समय पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे जब ऑस्ट्रेलियाई टीम को आते ही उनसे आक्रामक पारी की उम्मीद थी। हालांकि गेंदबाजी में मार्श ने 40 की औसत और 5.64 की इकॉनामी रेट से 21 विकेट चटकाए। 8.आदिल रशीद इंग्लिश ऑलराउंडर आदिल रशीद के लिए साल 2016 का अंत काफी निराशाजनक रहा। चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए 5वें और आखिरी टेस्ट मैच में रशीद को खूब मार पड़ी। भारतीय बल्लेबाज करुण नायर और केएल राहुल ने रशीद की गेंदों पर खूब रन बटोरे। लेकिन इस सीरीज को छोड़ दें तो रशीद के लिए साल 2016 काफी यादगार रहा। 2016 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वो तीसरे नंबर पर रहे। लिस्ट में उनसे आगे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जुम्पा और जॉन हेस्टिंग हैं। इस साल रशीद ने 17 पारियों में 29 की औसत और 5.19 की इकॉनामी रेट के साथ 29 विकेट चटकाए। उन्होंने बेहतरीन परिस्थितियों में गेंदबाजी की। अपनी विविधता भरी गेंदबाजी से रशीद ने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। इसके अलावा वो निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। यही वजह है कि हमने उनको स्पोर्स्टकीड़ा की वनडे टीम में जगह दी है। 9. मिचेल स्टार्क टखने की चोट से वापसी करने के बाद से ही मिचेल स्टार्क ने काफी घातक गेंदबाजी की है। पिछली 13 वनडे पारियों में स्टार्क ने 19.69 की शानदार औसत के साथ 26 विकेट चटकाए हैं। वहीं इस दौरान उनका इकॉनामी रेट 4.49 का रहा। शुरुआती और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के बावजूद 4 का इकॉनामी रेट उनकी काबिलियत को दर्शाता है। वहीं स्टार्क ने वनडे मैचों में सबसे तेज 100 विकेट लेकर सकलैन मुश्ताक का रिकॉर्ड भी तोड़ा। स्टार्क की गेंदबाजी की सबसे खास बात ये है कि वो यॉर्कर काफी सटीक डालते हैं। जिसकी वजह से बड़े से बड़े बल्लेबाज को उनके सामने मुश्किल होती है। सीमित ओवरों के खेल में कोई भी टीम उनको अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। 10. इमरान ताहिर अक्सर एक टीम में हम कभी 2 लेग स्पिनरों को नहीं देखते हैं। लेकिन स्पोर्ट्सकीड़ा की वनडे टीम ऑफ द् ईयर में हमने 2 लेग स्पिनरों को शामिल किया है। आदिल रशीद के अलावा दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर भी टीम में स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। ताहिर एक ऐसे गेंदबाज हैं जो लगातार बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बने रहते हैं। साल 2016 उनके लिए काफी यादगार रहा। इस साल 14 वनडे पारियों में उन्होंने 25 की औसत से 27 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने महज 5.2 की इकॉनामी रेट से रन दिए। बल्लेबाज उनकी विविधता भरी गेंदों को समझ नहीं पाते हैं जिससे उनके खिलाफ रन बनाने में काफी दिक्कत होती है। 11. जसप्रीत बुमराह जसप्रीत बुमराह को वनडे टीम ऑफ द् ईयर में देखकर आप थोड़ा हैरान जरुर हो गए होंगे, क्योंकि इस युवा तेज गेंदबाज ने इस साल महज 8 ही वनडे मैच खेले हैं। लेकिन इन 8 मैचों में ही बुमराह ने अपनी सटीक गेंदबाजी से 17 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका औसत 14.64 रहा जो कि कम से कम 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सबसे बेहतर है। वहीं उनकी इकॉनामी महज 3.63 की रही। जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी गेंदों पर रन बनाना कितना मुश्किल है। वहीं उनकी सटीक यॉर्कर का भी कोई जवाब नहीं है। आखिर के ओवरों में बुमराह जबरदस्त यॉर्कर गेंदे डालते हैं, जिससे बल्लेबाज खुद को बचा नहीं पाते हैं। एक टीम में बुमराह और स्टार्क जैसा तेज गेंदबाज होने से किसी भी टीम का बॉलिंग अटैक काफी खतरनाक हो जाएगा। यही वजह है कि हमने इस टीम में बुमराह को शामिल किया है। स्पोर्ट्सकीड़ा वनडे टीम ऑफ द् ईयर : स्पोर्ट्सकीड़ा की साल की वनडे टीम में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हैं। टीम में ऑस्ट्रेलिया के 4, इंग्लैंड के 3 और दक्षिण अफ्रीका और भारत के 2-2 खिलाड़ी शामिल हैं। इस साल अच्छी कप्तानी नहीं करने के बावजूद स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई है, क्योंकि टीम में कप्तानी के लिए और ज्यादा विकल्प नहीं थे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग को 12वें खिलाड़ी के रुप में टीम में शामिल किया गया है। हेस्टिंग ने इस साल 15 मैचों में 25 से भी कम औसत से 29 विकेट चटकाए हैं। पूरी टीम इस प्रकार है- डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका) विराट कोहली (इंडिया) स्टीव स्मिथ, कप्तान (अॉस्ट्रेलिया) जोस बटलर, विकेटकीपर (इंग्लैंड) मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया) आदिल रशीद (इंग्लैंड) मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका) जसप्रीत बुमराह (इंडिया) 12वें खिलाड़ी के रुप में जॉन हेस्टिंग (ऑस्ट्रेलिया)