अक्सर एक टीम में हम कभी 2 लेग स्पिनरों को नहीं देखते हैं। लेकिन स्पोर्ट्सकीड़ा की वनडे टीम ऑफ द् ईयर में हमने 2 लेग स्पिनरों को शामिल किया है। आदिल रशीद के अलावा दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर इमरान ताहिर भी टीम में स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। ताहिर एक ऐसे गेंदबाज हैं जो लगातार बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बने रहते हैं। साल 2016 उनके लिए काफी यादगार रहा। इस साल 14 वनडे पारियों में उन्होंने 25 की औसत से 27 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने महज 5.2 की इकॉनामी रेट से रन दिए। बल्लेबाज उनकी विविधता भरी गेंदों को समझ नहीं पाते हैं जिससे उनके खिलाफ रन बनाने में काफी दिक्कत होती है।
Edited by Staff Editor