जसप्रीत बुमराह को वनडे टीम ऑफ द् ईयर में देखकर आप थोड़ा हैरान जरुर हो गए होंगे, क्योंकि इस युवा तेज गेंदबाज ने इस साल महज 8 ही वनडे मैच खेले हैं। लेकिन इन 8 मैचों में ही बुमराह ने अपनी सटीक गेंदबाजी से 17 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका औसत 14.64 रहा जो कि कम से कम 10 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में सबसे बेहतर है। वहीं उनकी इकॉनामी महज 3.63 की रही। जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी गेंदों पर रन बनाना कितना मुश्किल है। वहीं उनकी सटीक यॉर्कर का भी कोई जवाब नहीं है। आखिर के ओवरों में बुमराह जबरदस्त यॉर्कर गेंदे डालते हैं, जिससे बल्लेबाज खुद को बचा नहीं पाते हैं। एक टीम में बुमराह और स्टार्क जैसा तेज गेंदबाज होने से किसी भी टीम का बॉलिंग अटैक काफी खतरनाक हो जाएगा। यही वजह है कि हमने इस टीम में बुमराह को शामिल किया है।