स्पोर्ट्सकीड़ा की साल की वनडे टीम में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हैं। टीम में ऑस्ट्रेलिया के 4, इंग्लैंड के 3 और दक्षिण अफ्रीका और भारत के 2-2 खिलाड़ी शामिल हैं। इस साल अच्छी कप्तानी नहीं करने के बावजूद स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई है, क्योंकि टीम में कप्तानी के लिए और ज्यादा विकल्प नहीं थे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग को 12वें खिलाड़ी के रुप में टीम में शामिल किया गया है। हेस्टिंग ने इस साल 15 मैचों में 25 से भी कम औसत से 29 विकेट चटकाए हैं। पूरी टीम इस प्रकार है- डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका) विराट कोहली (इंडिया) स्टीव स्मिथ, कप्तान (अॉस्ट्रेलिया) जोस बटलर, विकेटकीपर (इंग्लैंड) मिचेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया) आदिल रशीद (इंग्लैंड) मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) इमरान ताहिर (दक्षिण अफ्रीका) जसप्रीत बुमराह (इंडिया) 12वें खिलाड़ी के रुप में जॉन हेस्टिंग (ऑस्ट्रेलिया)