दक्षिण अफ्रीका के इस युवा बल्लेबाज का भी बल्ला इस साल खूब बोला। क्विंटन डी कॉक की सबसे खास बात ये है कि वो गेंदबाजों को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते। वनडे मैचों में पर्दापण करने के साथ ही उन्होंने अब तक काफी नाम कमाया है और उनकी गिनती दुनिया के बेस्ट वनडे बल्लेबाजों में की जाती है। 2016 में डि कॉक ने 17 पारियों में 109 की स्ट्राइक रेट से 857 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत प्रति पारी लगभग 58 रन रहा। इस साल उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाया, जिसकी वजह से उन्हें आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द् ईयर चुना गया। सेंचूरियन वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 113 गेंदों पर 178 रनों की तूफानी पारी खेली। ये वनडे मैचों में साल 2016 का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था। डि कॉक की उम्र अभी ज्यादा नहीं है, ऐसे में अगर वो इसी तरह से खेलते रहे तो आने वाले दिनों में उनकी गिनती दुनिया के महान बल्लेबाजों में की जाएगी।