इंग्लिश टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज जोए रुट को भले ही इस साल का आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द् ईयर का खिताब ना मिला हो, लेकिन इस साल उन्होंने काफी रन बनाए हैं। यही वजह है कि स्पोर्ट्सकीड़ा की वनडे टीम ऑफ द् ईयर में हमने उनको जगह दी है। इंग्लैंड की टीम ने इस साल वनडे मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। कप्तान इयान मोर्गन की अगुवाई में इंग्लिश टीम ने दुनिया की दिग्गज टीमों के सामने कड़ी चुनौती पेश की और 2017 में होने वाले आईसीसी चैंपियस ट्रॉफी के लिए अपना दावा पुख्ता किया। वनडे मैचों में इंग्लिश टीम की इस सफलता के पीछे जोए रुट का कम हाथ नहीं था। इस साल 14 पारियों में रुट ने 61.23 की औसत के साथ 796 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाया। अगर रुट इसी तरह खेलते रहे तो वो वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड के सबसे सफल बल्लेबाज बन जाएंगे।