टीम बदली, फॉर्मेट बदला, जर्सी का कलर बदला, लेकिन एक चीज जो नहीं बदला वो था विराट कोहली का फॉर्म। भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान कोहली का जलवा साल 2016 में खूब दिखा। वनडे हो या टी-20 या फिर टेस्ट क्रिकेट के हर प्रारुप में कोहली ने रन बनाए। इसलिए हम ये भी कह सकते हैं कि 2016 कोहली का साल रहा। कोहली ने इस साल महज 10 वनडे पारियां खेली जिसमें उन्होंने 92.37 के शानदार औसत और 100 के स्ट्राइक रेट से 739 रन बनाए। कोहली की बल्लेबाजी की सबसे खास बात ये रही कि इस साल उन्होंने 7 बार 50 रन का आंकड़ा छुआ और 3 शतक भी लगाया। आईसीसी भी कोहली के प्रदर्शन से काफी प्रभावित रही और यही वजह रही कि उन्हें आईसीसी वनडे टीम का कप्तान चुना गया।
Edited by Staff Editor