स्पोर्ट्सकीड़ा की साल की वनडे टीम

david-warner-of-australia-celebrates-and-gettyimages-1482488759-800
5. स्टीव स्मिथ (कप्तान)
steven-smith-of-australia-watches-on-as-he-gettyimages-1482489090-800

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को हमने स्पोर्ट्सकीड़ा की वनडे टीम का कप्तान चुना है। वनडे मैचों में इस साल हमने कोहली, रुट, डिकॉक और वॉर्नर जैसे कई बेहतरीन बल्लेबाज देखे, लेकिन वनडे मैचों में स्टीव स्मिथ का भी प्रदर्शन काफी लाजवाब रहा। सीमित ओवरों के खेल में कंगारू कप्तान ने इस साल 25 पारियों में 1154 रन बनाए। स्मिथ ने ये रन 50.17 की औसत से बनाए और 10 बार अर्धशतकीय पारी खेली। यही वजह रही कि 2016 में वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वो दूसरे नंबर पर रहे। पहले नंबर पर उन्हीं की टीम के साथी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर रहे। हालांकि बल्लेबाजी की तरह स्मिथ की कप्तानी इस साल उतनी अच्छी नहीं रही। लेकिन इसके बावजूद वो स्पोर्ट्सकीड़ा की वनडे टीम का कप्तान बनने में सफल रहे।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now