ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श के लिए ये साल उतना अच्छा नहीं रहा। बल्लेबाजी में वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन उनके अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, यही वजह है कि स्पोर्ट्सकीड़ा की वनडे टीम में हमने उनको ऑलराउंडर के रुप में चुना है। इस साल 21 एकदिवसीय पारियों में मार्श ने 43 से भी कम औसत से 642 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 97 रहा। लेकिन मार्श इससे कहीं ज्यादा के खिलाड़ी हैं। एक बार नजरें जम जाने के बाद उनके अंदर इतनी क्षमता है कि वो गेंद को मैदान के किसी भी कोने में पहुंचा सकते हैं। पिछले एक साल में वो ऐसे समय पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे जब ऑस्ट्रेलियाई टीम को आते ही उनसे आक्रामक पारी की उम्मीद थी। हालांकि गेंदबाजी में मार्श ने 40 की औसत और 5.64 की इकॉनामी रेट से 21 विकेट चटकाए।