स्पोर्ट्सकीड़ा की साल की वनडे टीम

david-warner-of-australia-celebrates-and-gettyimages-1482488759-800
8.आदिल रशीद
rashid

इंग्लिश ऑलराउंडर आदिल रशीद के लिए साल 2016 का अंत काफी निराशाजनक रहा। चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए 5वें और आखिरी टेस्ट मैच में रशीद को खूब मार पड़ी। भारतीय बल्लेबाज करुण नायर और केएल राहुल ने रशीद की गेंदों पर खूब रन बटोरे। लेकिन इस सीरीज को छोड़ दें तो रशीद के लिए साल 2016 काफी यादगार रहा। 2016 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वो तीसरे नंबर पर रहे। लिस्ट में उनसे आगे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जुम्पा और जॉन हेस्टिंग हैं। इस साल रशीद ने 17 पारियों में 29 की औसत और 5.19 की इकॉनामी रेट के साथ 29 विकेट चटकाए। उन्होंने बेहतरीन परिस्थितियों में गेंदबाजी की। अपनी विविधता भरी गेंदबाजी से रशीद ने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। इसके अलावा वो निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। यही वजह है कि हमने उनको स्पोर्स्टकीड़ा की वनडे टीम में जगह दी है।

App download animated image Get the free App now