टखने की चोट से वापसी करने के बाद से ही मिचेल स्टार्क ने काफी घातक गेंदबाजी की है। पिछली 13 वनडे पारियों में स्टार्क ने 19.69 की शानदार औसत के साथ 26 विकेट चटकाए हैं। वहीं इस दौरान उनका इकॉनामी रेट 4.49 का रहा। शुरुआती और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के बावजूद 4 का इकॉनामी रेट उनकी काबिलियत को दर्शाता है। वहीं स्टार्क ने वनडे मैचों में सबसे तेज 100 विकेट लेकर सकलैन मुश्ताक का रिकॉर्ड भी तोड़ा। स्टार्क की गेंदबाजी की सबसे खास बात ये है कि वो यॉर्कर काफी सटीक डालते हैं। जिसकी वजह से बड़े से बड़े बल्लेबाज को उनके सामने मुश्किल होती है। सीमित ओवरों के खेल में कोई भी टीम उनको अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।
Edited by Staff Editor