स्पोर्ट्सकीड़ा टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर 2016

alastair-cook-1482412588-800

बीते कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट के हालात को लेकर काफी कुछ नकारात्मक बातें हुई हैं। इस साल बड़े देशों के बीच दिन-रात्रि के मैच 5 मैच की टेस्ट सीरिज भी खेली गयी है। हालांकि इस साल भी ज्यादातर घरेलू टीमें विपक्षी टीमों पर भारी पड़ी हैं। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने विश्व क्रिकेट पर अपनी अलग ही छाप छोड़ी है। टीम इस साल एक भी मैच नहीं हारी है। इसके अलावा इस साल दुनिया भर के कई खिलाड़ियों ने लगातार अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने इस साल की सर्वश्रेष्ठ टीम ऑफ़ द इयर चुनी है। एलिस्टेयर कुक इंग्लैंड के कुक भले ही इस साल बतौर कप्तान उतने सफल नहीं रहे हैं। लेकिन बतौर बल्लेबाज़ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। एंड्रू स्ट्रास के बाद कुक ने इंग्लैंड की कप्तानी संभाली और उनके साथ 14 खिलाड़ियों ने सलामी बल्लेबाज़ी की है। उनके अंतिम जोड़ीदार हसीब हमीद और कीटन जेनिंग हैं। इंग्लैंड के कप्तान ने हमेशा अपना शत-प्रतिशत देने की कोशिश की है। हालांकि उनकी कप्तानी पर इस वक्त तलवार लटकी हुई है। क्योंकि टीम का प्रदर्शन हाल में बांग्लादेश और भारत के खिलाफ अच्छा नहीं रहा है।

मैच पारी रन औसत उच्च स्कोर 50s 100s नाबाद
17 33 1270 42.33 130 7 2 3
अजहर अली

पाकिस्तान के उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज़ अजहर अली मौजूदा दौर के बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनकी बल्लेबाज़ी में तकनीकी का अहम योगदान है। वह अपनी बल्लेबाजी के बदौलत पाकिस्तानी टीम को काफी मजबूती प्रदान करते रहे हैं। खासकर दबाव में वह अच्छी बल्लेबाज़ी करते रहे हैं। इस साल अजहर अली ने कई यादगार पारियां खेली हैं। जो उनके खेल के बारे में शानदार उदाहरण हैं।

मैच पारी रन औसत उच्च स्कोर 50s 100s नाबाद
10 20 950 52.77 302* 4 2 2
जो रूट

इंग्लैंड के तीसरे क्रम के बेहतरीन बल्लेबाज़ जो रूट ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। उनकी निरन्तरता ने इस साल इंग्लैंड को कई मौकों पर संकट से बचाया है। हालांकि उनका कन्वर्शन रेट उतना अच्छा नहीं है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वह इस दौर के बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं।

मैच पारी रन औसत उच्च स्कोर 50s 100s नाबाद
17 32 1477 49.23 254 10 3 2
विराट कोहली (कप्तान)

साल 2016 में विराट कोहली की कप्तानी ने पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है। इस सबसे बड़े प्रारूप में भारतीय टीम इस साल उनकी कप्तानी में अजेय रही है। इस वक्त भारतीय टीम रैंक में भी नम्बर एक है। इस साल विराट ने 3 दोहरा शतक बनाया है। इसके अलावा उनकी रन बनाने की भूख देखते ही बनती है। साथ ही विराट बतौर कप्तान अपनी टीम को लगातार प्रोत्साहित करते रहते हैं।

मैच पारी रन औसत उच्च स्कोर 50s 100s नाबाद
12 18 1215 75.93 235 2 4 2
स्टीवन स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान के लिए ये साल मिला-जुला रहा है। बतौर कप्तान उनकी टीम को श्रीलंका में 3-0 और दक्षिण अफ्रीका से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि चयनकर्ताओं ने स्मिथ पर भरोसा बनाया हुआ है। दक्षिण अफ्रीका को आखिरी टेस्ट में और पाक को भी पहले मैच में हराया। स्मिथ ने इस साल लगातार रन बनाये हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं।

मैच पारी रन औसत उच्च 50s 100s नाबाद
10 17 914 60.93 138 5 3 2
जॉनी बैर्स्टो

जानी बैरेस्टो के लिए ये साल बतौर विकेटकीपर और बल्लेबाज़ यादगार रहा है। उन्होंने जबसे टीम में वापसी की है, वह पूरी तरह से बदले हुए नजर आ रहे हैं। उनकी तकनीकी और टेम्परामेंट देखते ही बनता है। कई मैचों में जॉनी इंग्लैंड के तारणहार बने हैं, वह हर विकट परिस्थिति में इंग्लैंड के लिए बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते रहे हैं।

मैच पारी रन औसत उच्च स्कोर 50s 100s नाबाद
17 29 1470 58.80 167* 8 3 4
बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स इंग्लैंड ही नहीं दुनिया के बेहतरीन आलराउंडर हैं। साथ ही उन्होंने स्पिन के खिलाफ अपनी बल्लेबाज़ी में काफी सुधार किया है। गेंदबाज़ी में उनकी रिवर्स स्विंग कमाल की रही है, जहां उन्होंने उपमहाद्वीप में बल्लेबाजों के सामने दिक्कतें पेश की थीं। इसके अलावा स्टोक्स इंग्लैंड के लिए किसी मैच विनर से कम नहीं हैं।

मैच पारी रन औसत उच्च स्कोर 50s 100s नाबाद
12 21 904 45.20 258 3 2 1
बल्लेबाज़ी

मैच पारी ओवर विकेट औसत स्ट्राइक रेट 5WH 10WH
12 20 279.2 33 53.02 50.7 1 0
गेंदबाज़ी
आर अश्विन

साल 2016 के नम्बर एक गेंदबाज़ अश्विन ने विकेट लेना खुद की आदत बना लिए थे। जिसकी वजह से उन्होंने कई मैच में भारत को अकेले ही जीत दिलाई है। इसके अलावा अश्विन ने इस साल 2 शतक भी ठोंके हैं। जिससे उनकी महत्ता टीम में और बढ़ जाती है। उन्होंने कानपुर टेस्ट में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने करियर के 200 विकेट भी पूरे किये हैं।

मैच पारी रन औसत उच्च स्कोर 50s 100s नाबाद
12 14 612 43.71 118 4 2 0
बल्लेबाज़ी

मैच पारी ओवर विकेट औसत स्ट्राइक रेट 5WH 10WH
12 23 584.4 72 23.90 48.7 8 3
गेंदबाज़ी
मिचेल स्टार्क

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने अपनी सनसनी सभी फॉर्मेट में दिखाई है। चाहे गेंद सफेद हो या लाल और गुलाबी। मिचेल ने कमाल का प्रदर्शन किया है। नई गेंद से वह कमाल करते हैं, तो पुरानी गेंद का भी वह बेहतर इस्तेमाल करते हैं। चाहे श्रीलंकाई टॉप आर्डर हो या प्रोटेस और पाक का हो मिचेल के सामने कोई ज्यादा देर टिका नहीं है। स्विंग के साथ उनकी रफ्तार वाली गेंदों ने बल्लेबाजों को आउट होने पर मजबूर किया है।

मैच पारी ओवर विकेट औसत स्ट्राइक रेट 5WH 10WH
7 13 279.2 45 21.52 37.2 3 1
स्टुअर्ट ब्रॉड

ब्रॉड ने किसी भी परिस्थिति में बेहतरीन प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है कि वह एक सम्पूर्ण गेंदबाज़ हैं। उपमहाद्वीप में ब्रॉड अपने अनुभव का इस्तेमाल तो करते ही हैं। साथ ही वह अपनी लेग कटर से बल्लेबाजों के लिए मुश्किल भी खड़ी करते हैं। भारत दौरे पर भी उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन चोट की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था।

मैच पारी ओवर विकेट औसत स्ट्राइक रेट 5WH 10WH
14 25 463.4 48 26.56 57.9 1 0
रंगना हेराथ

श्रीलंका के दिग्गज लेग स्पिनर रंगना हेराथ ने इस साल शानदार गेंदबाज़ी से सभी को हैरान कर किया है। खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन लम्बे समय तक यादगार रहेगा। हेराथ को ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए टीम की कमान भी सौंपी गयी थी। जहां उन्होंने बेहतरीन कप्तानी भी की थी। श्रीलंका को वहां भी जीत हासिल हुई थी।

मैच पारी ओवर विकेट औसत स्ट्राइक रेट 5WH 10WH
8 15 367.3 54 17.53 40.8 5 2
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications