स्पोर्ट्सकीड़ा के 50 सर्वश्रेष्ठ भारतीय टेस्ट क्रिकेटर (1-10)

harbhajan

#8. वीरेंदर सहवाग

sehwag

आलोचक उनके फ्लैट फुट तकनीक पर ऊंगली उठा सकते हैं साथ ही साथ स्विंग बॉलिंग के खिलाफ उनके रिकॉर्ड पर इशारा करते हों। लेकिन वह भी इस बात को मानते होंगे कि कोई भी आधुनिक बल्लेबाज दर्शकों का मनोरंजन करने में उतना कामयाब नहीं रहा जितना वीरेंद्र सहवाग ने अपनी विस्फोटक पारियों से किया है। 2003 के बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी हो या फिर एशियन सरजमी पर चौथी पारी के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ सांसे रोक देने वाली पारी हो। इस ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाजी ने कई अनगिनत धमाकेदार पारी खेलकर हमारा मनोरंजन किया है। शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सहवाग की ताबडतोड़ बल्लेबाजी ने कई बार भारत को जीत दिलाई । दिग्गजों से सजी टीम इंडिया में नजफगढ़ का नवाब टर्निंग बॉल के खिलाफ सबसे खतरनाक और विस्फोट बल्लेबाज था। गाले की धूल भरी ट्रैक पर मुथैया मुरलीधरन और अंजता मेंडिस की धारदार गेंदबाजी के खिलाफ सहवाग का वो धमाकेदार दोहरा शतक कोई कैसे भूल सकता है। सहवाग ने अपनी अविश्वसनीय पारी की बदौलत भारतीय टेस्ट क्रिकेट में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। करियर अवधि- 2001- 2013 आंकड़े- 104 मैच में 49.34 की औसत से 8586 रन। जिसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं।