स्पोर्ट्सकीड़ा के 50 सर्वश्रेष्ठ भारतीय टेस्ट क्रिकेटर (1-10)

harbhajan
#7, वीवीएस लक्ष्मण

vvs

बहुत ही कम बल्लेबाज़ हैं जिनकी खब्बू गेंदबाजों के सामने मुश्किल की घड़ी में सबसे अधिक मांग रही है। वीवीएस लक्ष्मण उस श्रेणी के बल्लेबाजों में गिने जाते थे। एमएल जयसिम्हा और मोहम्मद अजहरुद्दीन के दौर में लक्ष्मण की बल्लेबाजी में यह एक अलग हैदराबाद का स्वाद था। चाहे ऑफ साइड से क्लासिक ड्राइव हो या मिड विकेट से शाॉट, इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कलाईयों का बेहतरीन इस्तेमाल करके इन क्लासिक शॉट को नई परिभाषा दी है। लगातार जीत का सेहरा बांधते हुए स्टीव वॉ की ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रतिष्ठित ईडेन गार्डेन में 2001 के दौरान एक और जीत की गाथा लिखने मैदान पर उतरी थी। लेकिन तब उसे इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि उनके सामने वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण दीवार बनकर खड़े हो जायेंगे। तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली ने एक चौंकाने वाला फैसला करते हुए नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए लक्ष्मण को उतार दिया। लक्ष्मण ने बखूबी पारी को संभालते हुए ऐतिहासिक 281 रन की पारी खेल डाली। इस पारी की बदौलत ना सिर्फ भारत को मैच में जीत मिली बल्कि 0-1 से पिछड़ रही भारतीय टीम उस टेस्ट सीरीज को ऐताहिसक 2-1 से जीतने में कामयाब रही। इसकी वजह से लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट में वेरी वेरी स्पेशल का ताज हासिल करने में कामयाब रहे। करियर अवधि: 1996-2012 आंकड़े: 134 मैच में 45.97 की औसत से 8781 रन। 17 शतक और 56 अर्धशतक शामिल।