दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने द्रविड़ के लिए कहा था कि द्रविड़ को आउट करने के लिए एक दर्जन तोपों की फायरिंग के समान गेंदबाजी की जरुरत होती थी। उससे आगे बढ़कर शोएब अख्तर ने राहुल द्रविड़ की तुलना बेजोड़ मोहम्मद अली से कर दी, जो लड़ता है और कभी विरोधियों के आगे झुकता नहीं है। भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप में सबसे महत्वपूर्ण स्थान यानि नंबर तीन स्थान पर कब्जा करके उन्होंने सलामी बल्लेबाजों और मध्य-क्रम के बीच एक मजबूत स्थायी कड़ी का गठन किया। टेस्ट क्रिकेट पर जिस तरह से द्रविड़ ने नंबर 3 पर अपनी छाप छोड़ी है उनकी जगह पर कोई और बल्लेबाज अभी तक उस कद पर नहीं पहुंच पाया है। उनके अंतरराष्ट्रीय सफर में कदम रखने से लेकर पांरपरिक रुप से बाहर निकलने तक भारतीय क्रिकेट में तकनीकी रूप से इतना सक्षम बल्लेबाज कोई नहीं रहा। करियर अवधि: 1996-2012 आंकड़े: 164 मैचो में 52.31 की औसत से 36 शतक और 63 अर्धशतक के साथ 13,288 रन।