भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने एंटीगुआ के पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार दोहरा शतक लगाया और जितनी आसानी से उन्होंने ये रन बनाया, उस हिसाब से लग रहा है कि इस सीरीज में आगे भी उनके बल्ले से रन निकलेंगे। महेंद्र सिंह धोनी युग से अब हम विराट कोहली युग में आ चुके हैं और अब भारतीय टीम को एक आक्रामक कप्तान मिल गया है। विराट कोहली को फील्डिंग करते हुए भी फॉर्म में देखा जा सकता है और वो हमेशा उत्साहित रहते हैं और टीम का भी उत्साह बढ़ाते रहते हैं। पहले टेस्ट के पहले तीन दिन के दौरान विराट कोहली ने गेंदबाजों और फील्डरों का उत्साह बढ़ाने के लिए जो बातें की हैं, उसे स्टंप माइक ने कैद किया है। मैच के दौरान वो हिंदी में काफी निर्देश देते दिखे हैं, जो वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के समझ से परे है। पहले दिन कोहली ने शिखर धवन के साथ एक उपयोगी साझेदारी निभाई। उसके बाद उनका साथ देने अजिंक्य रहाणे आये। कुछ ओवर तक दोनों ने काफी संभलकर गेंदबाजी को खेला, फिर कोहली ने रहाणे को देवेन्द्र बिशू के एक ओवर के बाद चिल्ला कर कहा," वो थक रहा है, वो थक रहा है।" बिशू ने तब तक दो विकेट लिए थे और उनके थकने का मतलब था कि उनके खिलाफ आक्रमण किया जा सकता है। कोहली की इस बात के बाद भारत का रन रेट बढ़ गया था। हालाँकि कोहली के कहने के बाद रहाणे ने एक अजीबोगरीब शॉट खेलकर अपना विकेट गँवा दिया। यहाँ भारतीय पारी मुश्किल में दिख रही थी लेकिन अश्विन ने अपने तीसरे टेस्ट शतक की मदद से कप्तान के साथ टीम को संभाल लिया। तीसरे दिन जब लंच के समय वेस्टइंडीज का स्कोर 90/3 हो गया था तब कोहली काफी खुश दिख रहे थे। उन्होंने गेंदबाजों से कहा," धैर्य रखने का अच्छा परिणाम मिला, हर सेशन में दो-तीन विकेट चाहिए बस।" लंच के बाद मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने 4-4 विकेट लेकर कप्तान की बात को सही ठहराया और वेस्टइंडीज को 243 रनों पर ऑलआउट करके उन्हें फॉलोऑन के लिए मजबूर कर दिया। चौथे दिन भारत को टेस्ट जीतने के लिए 9 विकेट की जरुरत है और कप्तान कोहली को एक बार फिर अपने गेंदबाजों से बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद होगी।