पूर्व भारतीय खिलाड़ी श्रीनाथ अरविंद को कर्नाटक टीम का कोच बनाया गया है। कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन ने शुक्रवार को इस बात का ऐलान किया। अरविंद जहां टीम के गेंदबाजी कोच बनाए जा सकते हैं, तो साथ ही में येरे गौड़ टीम के बल्लेबाजी कोच की भूमिका में निभा सकते हैं।गौड़ का फर्स्ट क्लास करियर काफी शानदार रहा। अपने 17 साल के करियर में उन्होंने 10 साल रेलवे के साथ बिताए। 2012 में रिटायर होने से पहले उन्होंने अपने करियर में 45.53 की औसत से 7000 से ज्यादा रन बनाए। दूसरी तरफ अरविंद ने इसी साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।अरविंद ने रिटायर से पहले अरविंद ने कर्नाटक के लिए 56 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें उन्होंने 186 विकेट लिए। लिस्ट-ए-करियर में उनके 41 मैचों में 57 विकेट हैं और साथ ही उन्होंने 84 टी20 मैचों में शिरकत की और 103 विकेट प्राप्त किये हैं।इसके अलावा 34 साल के अरविंद ने भारत के लिए साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था। आईपीएल में अरविंद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेले हैं। हालांकि इस साल हुई आईपीएल नीलामी में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था।
यह दोनों खिलाड़ी पीपी शशिकांत और जीके अनिल कुमार से कोच पद की जिम्मेदारी लेंगे, जोकि एक साल पहले ही कोच बने थे। उनकी कोचिंग के अंडर कर्नाटक की टीम रणाजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची थी, जहां उन्हें विदर्भ ने हराया था। इसके अलावा उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी को जीता था।
कर्नाटक टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ सालों में घरेलू टूर्नामेंट में काफी शानदार रहा है और उसमें अरविंद ने भी काफी अहम भूमिका निभाई। वो टीम की ताकत और कमजोरी से अच्छे तरीके से वाकिफ है। निश्चित ही उनके टीम के साथ जुड़ने से कर्नाटक को काफी फायदा होगा। इसके अलावा गोड़ का अनुभव भी टीम के काम आएगा। हालांकि देखना होगा इस साल कर्नाटक किस तरह का प्रदर्शन करती है।