आईपीएल (IPL) की मेगा नीलामी के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इसमें देश-विदेश के कुल 590 नामों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इस बार नीलामी भी बड़ी होनी है। यह दो दिनों तक चलने वाली है। भारतीय नामों में सबसे ज्यादा उम्र के दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया है।
अमित मिश्रा और एस श्रीसंत ने भी रजिस्ट्रेशन कराया है और इस लिस्ट में सबसे ज्यादा उम्र के ये दो खिलाड़ी हैं। अन्य सभी नाम उनसे नीचे हैं। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी इन दोनों से ज्यादा उम्र के हैं लेकिन वह नीलामी की रजिस्टर्ड लिस्ट में शामिल नहीं हैं।
अमित मिश्रा की उम्र 39 साल है। वहीँ एस श्रीसंत भी 38 साल के हैं। पिछले साल भी श्रीसंत ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन उनको शॉर्ट लिस्ट नहीं किया गया था। इस बार फिर से उन्होंने अपना भाग्य आजमाने का निर्णय लिया है। अमित मिश्रा दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले हैं और अब वह एक नई टीम की तरफ से खेलने के लिए वापस नीलामी में आए हैं। हो सकता है कि उनको दिल्ली की टीम अपने साथ शामिल करे।
उल्लेखनीय है कि आईपीएल की मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को होनी है। इसके लिए वेन्यू बेंगलुरु को तय किया गया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि बड़ी संख्या में खिलाड़ी टीमों में शामिल होंगे। दो नई टीमें आने से इस बार काम भी ज्यादा होगा और मुकाबले भी काफी संख्या में होंगे। मुंबई के तीन स्टेडियम आईपीएल के लिए इस्तेमाल किये जाने की खबरें सामने आई है। कोरोना वायरस के घटते केस आईपीएल के लिहाज से अच्छी खबर है।
यह देखना होगा कि क्या श्रीसंत को इस बार कोई खरीददार मिलता है या नहीं। वह घरेलू क्रिकेट में भी ज्यादा नहीं खेले हैं। रणजी ट्रॉफी भी शुरू नहीं हुई है। ऐसे में आईपीएल में आना थोड़ा मुश्किल है।