आजीवन प्रतिबंध झेल रहे भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत इस समय मशहूर टीवी सीरियल बिग बॉस का हिस्सा हैं। हाल ही में आए एपिसोड में श्रीसंत ने दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का शुक्रिया अदा किया और साथ ही में उन्होंने सभी पूर्व साथी खिलाड़ियों से माफी भी मांगी।
एस श्रीसंत ने कहा, "साल 2011 विश्वकप जीतने के दो साल बाद सचिन तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू में मेरा नाम लिया और बताया कि विश्वकप में मेरा किरदार काफी अहम था। उस समय मैं काफी खुश हुआ था। इसके अलावा अगर साल 2005 से लेकर 2011 तक मेरी किसी बात का बुरा लगा हो, तो मैं सभी साथी खिलाड़ियों से माफी मांगता हूं।"
आपको बता दें कि साल 2013 में हुए आईपीएल में श्रीसंत के साथ अजित चंडीला और अंकित चव्हान के ऊपर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था। इसके बाद बीसीसीआई ने उनके ऊपर आजीवन प्रतिंबध लगा दिया।
हालांकि साल 2015 में श्रीसंत को स्पॉट फिक्सिंग मामले में बरी कर दिया गया था, लेकिन बीसीसीआई ने उनके ऊपर लगा प्रतिबंध कायम रखा। श्रीसंत इस समय बिग बॉस का हिस्सा है और हाल ही में एक बार फिर उनकी घर में वापसी हुई है।
श्रीसंत काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे और उन्होंने साथ ही में वो भारत की कई यादगार (2007 वर्ल्डटी20 और 2011 विश्वकप) जीत का हिस्सा रहे हैं। श्रीसंत का विवादों से पुराना नाता रहा है और इसी वजह से कई बार उन्हें फटकार भी लग चुकी है।
श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 एकदिवसीय मुकाबले और 10 टी20 मैच खेले हैं। इस बीच उन्होंने टेस्ट में 37.6 की औसत से 87, वनडे में 33.44 की औसत से 75 और टी20 में 41.14 की औसत से 7 विकेट हासिल किए। श्रीसंत ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था।